उत्तराखण्ड

प्रत्याशी द्वारा विजयी जुलूस निकालने के दौरान हारे पक्ष से हुई जबरदस्त मारपीट…….. 13 घायल…….

हल्द्वानी। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान जहां प्रत्याशी अपनी जीत को लेकर कुछ भी कोर कसर छोड़ने को तैयार नहीं था, वही दूसरे प्रत्याशियों से कई स्थानों पर रंजिश की नौबत आ गई, चुनाव परिणाम जारी होने के बाद अब लोगों के आपस में सिर फूट रहे हैं। यहां निकटवर्ती क्षेत्र रामनगर के समीप पंचायत चुनाव में टांडा मल्लू में रैली निकालने के दौरान जीते व हारे हुए प्रत्याशी के समर्थकों के बीच जबरदस्त मारपीट हो गई। जिसमें हारी प्रत्याशी के पति समेत दोनों पक्षों के करीब 13 लोग घायल हो गए। घायलों में दो महिलाएं भी है। घायल लोगों का राजकीय संयुक्त चिकित्सालय में उपचार कराया गया।
बताया जाता है कि गुरुवार की रात में टांडा मल्लू में विजयी प्रत्याशी सोनिया अल्वी व हारी शहनाज परवीन प्रत्याशी के समर्थकों में चुनावी रंजिश के चलते मारपीट हो गई। मारपीट के दौरान आसपास के लोगों में अफरातफरी का माहौल बन गया। लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। मारपीट में टांडा मल्लू निवासी हारूम, कासिम, शाहिद, फारूख, हनीफ अंसारी, परवेज, हनीफ, सावेस, मो. शाहिदा बेगम, सोमी, आसिफ, समसीदा, फैज घायल हो गए। जिन्हें रामनगर के सरकारी अस्पताल लाया गया।

To Top