उत्तराखण्ड

इंटरमीडिएट में फेल होने से परेशान छात्रा को उसके ही दोस्त ने घर से भगाकर लालकुआं और हल्द्वानी के इन स्थानों में घुमाने के बाद कर दी यह हरकत……

हल्द्वानी। इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा में फेल हुई छात्रा तनाव में आ गई। फेल होने के बाद डिप्रेशन की शिकार हुई युवती को इस बीच उसका दोस्त उसे अपने संग भगाकर ले गया, और देर शाम एसटीएच में छोड़ गया। रातभर छात्रा अस्पताल में भटकती रही। सुबह स्वजन को फोन कर बुलाया। पुलिस ने मामले में आरोपित के विरुद्ध अपहरण समेत बंधक बनाने की धारा में प्राथमिकी पंजीकृत कर ‘लिया है।’
बनभूलपुरा के जवाहरनगर निवासी शफीक ने पुलिस को बताया कि उसकी 18 वर्षीय बेटी 11 मई को अचानक घर से गायब हो गई थी। रात भर स्वजन उसकी तलाश करते रहे, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। 12 मई को बेटी ने उन्हें फोन किया और एसटीएच के बाहर होने की जानकारी दी। इस पर वह मौके पर पहुंचे और बेटी को घर लेकर आए। पूछताछ में बेटी ने बताया कि उसे जवाहरनगर निवासी शाहवेज उर्फ चांद बहला फुसलाकर भगा ले गया था। रात को एसटीएच के बाहर छोड़ दिया। युवती बदहवास हालत में मिली थी। बनभूलपुरा थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी ने बताया कि पीड़िता इंटरमीडिएट की छात्रा थी। रिजल्ट खराब होने पर वह तनाव में थी। इस बात की जानकारी शाहवेज को हुई। मौका पाकर वह छात्रा को अपने संग भगाकर ले गया। लालकुआं के बाद वापस हल्द्वानी आया और छात्रा को एसटीएच के पास अकेला छोड़कर भाग गया। इस मामले में आरोपित के विरुद्ध केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

To Top