उत्तराखण्ड

दीपावली की लालकुआं बाजार में भीड़ के दौरान ट्रक की कार से हुई भिड़ंत…….. देखें वीडियो……..

लालकुआं। शहर के मुख्य बाजार में शाम के समय आधी सड़क तक व्यापारियों द्वारा लगाई गई दुकानों एवं उसके बाद खरीदारों द्वारा गाड़ियां खड़ी कर देने के चलते एक ट्रक की कार में साइड लग जाने के चलते कार का एक दरवाजा क्षतिग्रस्त हो गया, इसके बाद लोगों ने उक्त ट्रक को रोक लिया, भीड़ अधिक हो जाने के चलते ड्राइवर ने गाड़ी छोड़कर दौड़ लगा दी, परंतु बाद में व्यापारी उसे समझा बुझाकर ले आए, और वह गंतव्य को रवाना हो गया, वही कार चालक भी अपने कार के दरवाजे को किसी तरह चलने लायक बनाकर वह भी अपना नुकसान करवा कर चला गया, इस दौरान 15 मिनट तक यातायात प्रभावित रहा।

To Top