उत्तराखण्ड

गौला नदी से आरबीएम ला रहे ट्रक ड्राइवर को साथी चालकों ने बुरी तरह पीटा, गुप्तांग नली डैमेज

हल्द्वानी। गौला नदी से खनन सामग्री लेकर आ रहे ट्रक चालक कि दूसरे चालकों से हुई तेज चलने की प्रतिस्पर्धा के चलते उसके ही साथियों ने विवाद के बाद बुरी तरह पीट दिया। मारपीट में ट्रक चालक के गुप्तांग की नली भी डैमेज हो गई। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने पीड़ित ट्रक चालक की तहरीर पर दो लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। इंद्रानगर, बनभूलपुरा युवक ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 30 जून को सुबह के समय गौला से वह चढ़ाई पर ट्रक ला रहा था। इसी दौरान पीछे से तस्लीम नाम का चालक भी अपना ट्रक लाया। जगह मिलने पर ही उसे पास दिया गया। इस बात से वह कुछ दूरी पर जाकर झगड़ने लगा। आरोप है कि इसके बाद दोपहर को तस्लीम व उसके साथी ने पीड़ित युवक के साथ मारपीट कर दी। बेस अस्पताल में उपचार के दौरान पता लगा कि घायल युवक के गुप्तांग की नली डैमेज हो गई है। जिसका वर्तमान में भी उपचार चल रहा है।

To Top