हल्दूचौड़ नया बाजार में लगे दो विद्युत पोल दिन पर दिन करंट का प्रवाह बढ़ाते जा रहे हैं, अब यह करंट 1 सप्ताह बाद और तेजी से प्रवाहित होने वाला है, भले ही उपजिलाधिकारी ने तीन विभागों की संयुक्त जांच टीम गठित कर फिलहाल विद्युत पोलों के करंट को कम करने का प्रयास किया है। दोनों पक्षों का धरना समाप्त करा कर जहां कुछ लोग या विभागीय अधिकारी इस मामले का पटाक्षेप समझ रहे हैं। हालात देखकर लगता है कि इतना आसान नहीं है इसे खत्म कर पाना, क्योंकि इस प्रकरण को दोनों पक्षों ने अपनी प्रतिष्ठा से जोड़ रखा है। और यह मामला इस चुनावी समर में राजनीति का केंद्र बन सकता है। बताया जा रहा है कि प्रशासन जो भी रिपोर्ट देगा उसके बाद समस्या जस की तस बनी ही रहेगी। क्योंकि बिना समझौते के दोनों पक्षों को संतुष्ट कर पाना संभव नहीं लग रहा है। सूत्रों के अनुसार फिलहाल यह प्रकरण कुछ समय के लिए थम अवश्य गया है, और इसे हम तूफान से पहले की शांति भी कह सकते हैं।
