लालकुआं। यहां देर रात पोस्ट ऑफिस लालकुआं के ठीक सामने हाईवे में पैदल जा रहे एक व्यक्ति से टकराकर स्कूटी सवार दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए, जिन्हें अत्यंत गंभीर हालत में ऑटो द्वारा हल्द्वानी एसटीएच चिकित्सालय भेजा गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज रात्रि लगभग 10:30 बबूर गुमटी से स्कूटी द्वारा अपने भाई को लेकर लालकुआं रेलवे स्टेशन को आ रहे सेंचुरी पेपर मिल के कॉन्टैक्टर अन्नंत कुमार तिवारी जैसे ही पोस्ट ऑफिस के ठीक सामने पहुंचे थे तभी घुप्प अंधेरे में स्ट्रीट लाइट नहीं जलने के कारण सड़क में आगे चल रहे एक व्यक्ति से उनकी स्कूटी टकरा गई, और असंतुलित होकर सड़क में रगड़ती चली गई, तथा स्कूटी चला रहे अनंत कुमार तिवारी और उनके भाई सड़क में बुरी तरह पटक गए और उनके सिर से तेज खून बहने लगा, तथा बेहोश हो गए, जिन्हें आसपास के लोगों द्वारा 108 सेवा और स्थानीय पुलिस से संपर्क किया तो नहीं हो पाया जिसके तुरंत बाद लोगों ने दोनों को उठाकर ऑटो रिक्शा से हल्द्वानी डॉ सुशीला तिवारी चिकित्सालय को भेज दिया हैं।
