उत्तराखण्ड

बिंदुखत्ता के इस घर में घुसे दो नशेड़ियों को महिला के साथ ग्रामीणों ने रंगे हाथों दबोच कर पुलिस के हवाले किया… देखें वीडियो…

लालकुआं। निकटवर्ती क्षेत्र बिंदुखत्ता के राजीव नगर प्रथम के एक घर में घुसे दो नशेड़ियों को स्थानीय युवाओं ने एक महिला के साथ सरेशाम रंगे हाथों घर के भीतर पकड़कर 112 की मदद से कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बिंदुखत्ता के राजीव नगर प्रथम स्थित एक घर में सरेशाम घुस गए दो नशेड़ियों को घर के भीतर ही एक महिला के साथ संदिग्ध अवस्था में आसपास के युवकों ने पकड़ लिया, जिन्हें दबोच कर 112 सेवा में कॉल की गई मौके पर पहुंचे लाल कुआं कोतवाली के पुलिस बल द्वारा उन्हें स्थानीय कोतवाली में लाया गया, देर रात तक उक्त युवकों एवं महिला के खिलाफ कार्रवाई को लेकर ग्रामीणों में बातचीत का दौर जारी था, ग्रामीणों का कहना है कि पकड़े गए दोनों युवक नशेड़ी है, तथा छुटने के बाद उन्हें देख लेने की धमकी दे रहे हैं।

To Top