उत्तराखण्ड

हल्द्वानी से दो नाबालिक किशोरियां हुई लापता……….. एक किशोरी को इस हालत में किया बरामद…………… एक हिरासत में…………

हल्द्वानी। शहर में दो किशोरियों के लापता होने के मामले में पुलिस ने एक नाबालिग को बरामद कर लिया है। लड़की के मिलने पर परिजनों ने राहत की सांस ली है। किशोरी को भगा ले गए आरोपी किशोर को पकड़कर विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। दूसरी किशोरी को खोजने के प्रयास तेज कर दिए हैं। काठगोदाम थाना क्षेत्र निवासी 14 वर्षीय छात्रा 15 जनवरी की शाम लापता हो गई। इस पर परिजनों ने काठगोदाम पुलिस को तहरीर सौंपी थी। आरोप था कि उनकी पुत्री को काठगोदाम का ही युवक बहला फुसलाकर भगा ले गया है। थानाध्यक्ष काठगोदाम दीपक बिष्ट ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ अपहरण के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया। बिष्ट के अनुसार किशोरी को बरामद कर लिया गया है। आरोपी को पकड़ लिया है, वह भी नाबालिग है। वहीं, हल्द्वानी कोतवाली क्षेत्र निवासी युवक ने कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंपी है। कहा कि उनके पड़ोस में रहने वाला दिलीप नामक किरायेदार उसकी 17 वर्षीय बहन को बहला फुसलाकर भगा ले गया है। आरोप लगाया कि पड़ोसी ने उसे मोबाइल फोन भी दिया था। कोतवाल राजेश यादव ने बताया कि इस मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है। सूत्रों के अनुसार नाबालिग घर घर से नाराज होकर गई है, उससे फोन पर बात भी हो रही है।

यह भी पढ़ें 👉  कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने इस विधायक के घर में जाकर की जबरदस्त फायरिंग…………….. वीडियो वायरल होने के बाद मचा हड़कंप………….. कई थानों की पुलिस मौके पर…………… स्थिति तनावपूर्ण…………… देखें एक्सक्लूसिव वीडियो……………….

To Top