नैनीताल। मल्लीताल न्यू पालिका बाजार के एक रेस्टोरेंट में सोमवार सुबह कर्मचारियों ने गैस पर छोले से भरा कुकर चढ़ाया था। इस दौरान रेस्टोरेंट में कर्मी काम कर रहे थे। रेस्टोरेंट में गैस के ऊपर रखे कुकर में अचानक ब्लास्ट हुआ जिससे वहां भगदड़ मच गई। जब आसपास के लोगों ने कर्मियों के कराहने की आवाज सुनी तो वह रेस्टोरेंट पर पहुंचे। इस दौरान वहां दो चोटिल कर्मी कराह रहे थे। दोनों को आनन फानन अस्पताल पहुंचाया गया। बीडी पांडे अस्पताल के डॉ. अनिरुद्ध गंगोला ने बताया कि रेस्टोरेंट में कुकर फटने से संतोष व अन्य को चोट आई है। दोनों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है ।





