उत्तराखण्ड

देवभूमि में करंट लगने से एक ही दिन में लगातार दो मौतें…………. दूसरी मौत होनहार युवती की पानी की मोटर में करंट प्रवाहित होने से हुई…….. ……. मृतका के परिवार में मचा कोहराम……………..

देवभूमि उत्तराखंड में बुधवार की प्रातः हुई भारी बरसात के बाद जहां बिन्दुखत्ता में फर्राटा पंखा उठाते समय करंट लग जाने के चलते महिला माया खत्री की मौत हो गई वही उधम सिंह नगर जनपद के गदरपुर क्षेत्र में कपड़ों की धुलाई कर रही 17 वर्षीय किशोरी की विद्युत चालित मोटर की चपेट में आने के चलते करंट लगने से उसकी दर्दनाक मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार गदरपुर के ग्राम रजपुरा नंबर दो निवासी 18 वर्षीय नीरू पुत्री स्व. किशन चंद बुधवार को घर पर नल पर कपड़े धो रही थी। कपड़े धोने के दौरान नीरू नहर के किनारे लगे विद्युत चालित मोटर को चलाने गई। इस दौरान मोटर में प्रवाहित करंट ने नीरू को अपनी चपेट में ले लिया।
जिसके परिणाम स्वरूप करंट लगने से नीरू अचेत हो गई। कुछ समय बाद नीरू की माँ राजरानी घर से बाहर आई। उन्होंने नीरू को अचेत अवस्था में देखकर शोर मचाया। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने नीरू को तार से अलग किया और आनन-फानन में नीरू को लेकर रुद्रपुर के निजी अस्पताल पहुंचे जहां परीक्षण के उपरांत चिकित्सकों ने नीरू को मृत घोषित कर दिया। परिजन उसके शव को घर ले आए।
दोपहर करीब 1 बजे 112 से मिली सूचना पर थानाध्यक्ष राजेश पांडे के नेतृत्व में पहुंची पुलिस टीम ने नीरू के शव का पंचनामा भरा और पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। भाई बहनों के परिवार में नीतू सबसे छोटी थी। उसकी सबसे बड़ी बहन नीलम की शादी हो चुकी है और बड़ा भाई पवन कुमार अविवाहित है। मृतका नीरू के पिता किशनचंद की 15 वर्ष पूर्व मृत्यु हो चुकी है।

To Top