Uncategorized

दुकान के गले से 48 हजार रुपए चुराने वाले दो शातिर बदमाशों को पुलिस ने चोरी की रकम और मोटरसाइकिल समेत रंगे हाथों दबोचा….. पढें खबर

दुकान के गल्ले से नगदी चोरी कर मोटरसाइकिल से फरार होने वाले अभियुक्तों को कालाढूंगी पुलिस ने मय नगदी व मोटरसाइकिल के साथ किया गिरफ्तार

घटना का संक्षिप्त विवरण – दिनाँक 20.04.2022 को वादी मुकदमा श्री विरेन्द्र कुमार पुत्र नरेन्द्र राम निवासी बैलपडाव कालाढूंगी जनपद नैनीताल द्वारा थाना आकर एक लिखित तहरीर दी गई कि अज्ञात चोरों द्वारा दुकान के गल्ले से 48000/- रूपये एक पर्स जिसमें दुकान स्वामी का आधार कार्ड चोरी किए जाने के संबंध में तहरीर दी रेंज के आधार पर थाना कालाढूंगी में
FIR NO. 63/22 धारा 380 IPC बनाम अज्ञात पंजीकृत कर थानाध्यक्ष कालाढूंगी के द्वारा विवेचना उपनिरीक्षक विजय कुमार के सुपुर्द की गई।
उप निरीक्षक विजयपाल कुमार द्वारा विवेचनात्मक कार्यावाही हेतु अभियुक्त गणो को तलाश हेतु दुकान में लगे CCTV फुटेज का अवलोकन करते हुए पतारसी सुरागरसी कर मय पुलिस टीम के मुखविर खास की सूचना पर अभियुक्त गणो को दाबका पुल के नीचे से उक्त चोरी की घटना में संलिप्त अभियुक्त नवीन उप्रेती पुत्र गोपाल दत्त उप्रेती निवासी अशोका लीलेण्ड के पास छत्तरपुर कॉलोनी रूद्रपुर उधम सिंह नगर, अभियुक्त राजेन्द्र कुमार पुत्र मुन्ना लाल निवास रियाण मल्ला पटवारी पट्टी कोटाबाग ब्लॉक जनपद नैनीताल से मय चोरी किये गये एक ब्राउन कलर के पर्स, नगदी 25000/- रूपये व एक आधार कार्ड दुकान स्वामी तथा घटना में प्रयुक्त वाहन मोटर साइकिल संख्य UK 19 A 4135 ग्लैमर मोटरसाइकिल बरामद कर गिरफ्तार किया गया ।
बरामदगीः- अभियुक्त गणो के कब्जे से एक ब्राउन कलर के पर्स के अन्दर नगदी 25000/- रूपये व एक आधार कार्ड दुकान स्वामी घटना में प्रयुक्त वाहन मोटर साइकिल संख्या UK 19 A 4135 ग्लैमर बरामद हुई ।
अभियुक्त गणः-
1- नवीन उप्रेती पुत्र गोपाल दत्त उप्रेती निवासी अशोका लीलेण्ड के पास छत्तरपुर कॉलोनी रूद्रपुर उधम सिंह नगर उम्र 19 वर्ष
2- राजेन्द्र कुमार पुत्र मुन्ना लाल निवास रियाण मल्ला पटवारी पट्टी कोटाबाग ब्लॉक जनपद नैनीताल उम्र 20 वर्ष

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी नैनीताल ने लालकुआं कोतवाली के वार्षिक निरीक्षण के दौरान इन बिंदुओं पर दिए अधीनस्थों को निर्देश............... इस तरह कराया शस्त्र हैंडलिंग का परीक्षण................ देखें जबरदस्त वीडियो....................

गिरफ्तारी टीमः-
1- श्री राजवीर सिंह नेगी थानाध्यक्ष कालाढूंगी
2- उपनिरीक्षक विजय कुमार
3- कानि0 रविन्द्र सिंह चीमा
4- कानि0 अमरेन्द्र कुमार

मीडिया सेल हल्द्वानी
जनपद नैनीताल

To Top