उत्तराखण्ड

हल्दूचौड़ में बैंक ऑफ बड़ौदा के सामने से दो युवकों द्वारा दिनदहाड़े चुराई मोटरसाइकिल की घटना सीसीटीवी में हुई कैद…. देखें वीडियो

कोतवाली लालकुआं के हल्दूचौड़ क्षेत्र से चुराई गई मोटरसाइकिल का पुलिस ने किया 24 घंटो में चोरी का खुलासा, चोरी की मो0सा0 सहित 2 शातिर चोर गिरफ्तार
कल दिनांक 30.6.2022 को हल्दुचौड बैंक ऑफ बड़ौदा के पास से स्कूटी नंबर UK 04 Z 8599 किसी अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गई। जिस संबंध में वाहन स्वामी सूरज जोशी, पुत्र उमेश जोशी, निवासी दीना डी क्लास हल्दुचौड द्वारा कोतवाली लालकुआं में तहरीर देकर एफ.आई.आर. नंबर-183 /22, धारा 379 आईपीसी बनाम अज्ञात अभियोग पंजीकृत कराया गया।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी नैनीताल ने लालकुआं कोतवाली के वार्षिक निरीक्षण के दौरान इन बिंदुओं पर दिए अधीनस्थों को निर्देश............... इस तरह कराया शस्त्र हैंडलिंग का परीक्षण................ देखें जबरदस्त वीडियो....................


लालकुआं थाना क्षेत्र से चोरी हुई मोटरसाइकिल की बरामदगी हेतु प्रभारी निरीक्षक महोदय कोतवाली लालकुआं श्री संजय कुमार के निर्देशन में थाना स्तरीय पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा वाहन चोरो की धरपकड़ हेतु लगभग 20 सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक की गयी। CCTV फुटेज के आधार पर पुलिस द्वारा मुखबिरो को लगाया गया। परिणाम स्वरूप घटना के 12 घंटे के भीतर ही उक्त मो0सा0 चोरी की घटना में शामिल अभियुक्त सौरभ चौधरी, पुत्र जोगिंदर चौधरी, निवासी हल्दुचौड, लालकुआं जनपद नैनीताल व दूसरा अभियुक्त गौरव जोशी पुत्र कृष्णानंद जोशी निवासी कृष्णा कॉलोनी, लालकुआं जनपद नैनीताल को मय चोरी की गई स्कूटी नंबर UK 04 Z 8599 के साथ गिरफ्तार किया गया। जिसे आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक हिरासत भेजा गया।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा जलाई जा रही स्ट्रीट लाइट बनी महज खाना पूर्ति…………….. पढ़ें इस तरह किया जा रहा शहर वासियों के साथ धोखा………………..

पुलिस टीम में
1-उपनिरीक्षक श्री कृपाल सिंह,
चौकी इंचार्ज हल्दूचौड
2-कॉन्स्टेबल प्रदीप पिलख्वाल
3-कांस्टेबल किशन नाथ
4-कांस्टेबल अनिल शर्मा
(चौकी हल्दुचौड़ लालकुआं।)

                      *मीडिया सैल*
                   *जनपद नैनीताल*।
To Top