लालकुआं। नगर और बिन्दुखत्ता से 2 लोगों को 104 लीटर शराब के साथ पुलिस ने गिरफ्तार कर। उनका चालान किया हैं।
त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 को निष्पक्ष और सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु दिनेश फर्त्याल प्रभारी निरीक्षक लालकुआं के नेतृत्व में थाना लालकुआं पुलिस द्वारा लालकुआं क्षेत्र में चेकिंग के दौरान अलग-अलग स्थान से अभियुक्तगणों:– चंदन सिंह भाकुनी उर्फ गोलू पुत्र प्रताप सिंह भाकुनी निवासी -शांति नगर बिंदुखत्ता लालकुआं को एक प्लास्टिक के कट्टे में 84 पाउच अवैध कच्ची शराब खाम के साथ तथा सतनाम सिंह पुत्र गुरु चरण सिंह निवासी C/O- मनीष बिष्ट पुत्र पप्पू बिष्ट निवासी वार्ड नंबर 2 अंबेडकर नगर लालकुआं मूल निवासी तातारगंज थाना हजार जिला पीलीभीत उत्तर प्रदेश को एक प्लास्टिक के गैलन में 20 लीटर अवैध कच्ची शराब के गिरफ्तार कर अभियुक्तगणों के विरुद्ध कोतवाली लालकुआं में धारा 60 आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजिकृत किये गये है।
उक्त शराब तस्करों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में बिंदुखत्ता पुलिस चौकी प्रभारी सोमेंद्र सिंह, कांस्टेबल वीरेंद्र रौतेला, दयाल नाथ, आनंदपुरी, चंद्रशेखर और प्रहलाद सिंह शामिल थे।
