उत्तराखण्ड

नव संवत्सर एवं प्रथम नवरात्र पर क्षेत्र के मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

लालकुआं। नव संवत्सर एवं प्रथम नवरात्रि के अवसर पर जहां क्षेत्र के तमाम मंदिरों में प्रातः से शाम तक कीर्तन भजन एवं भगवान के दर्शनों को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही, वहीं लोगों ने पूरे दिन उपवास रखा।
नवरात्र के पहले दिन यहां नगर के प्रवेश द्वार में स्थित अवंतिका कुंज देवी मंदिर प्रांगण में प्रातः से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लगी रही जो कि देर शाम तक चलती रही। वही मुख्य बाजार स्थित प्राचीन शिव मंदिर, फल्हारी मंदिर, 25 एकड़ रोड स्थित श्रीराम मंदिर, पीपल मंदिर, बेरीपड़ाव स्थित अष्टादश भुजा महालक्ष्मी मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लगी रही, तथा तमाम मंदिरों में दोपहर से देर शाम तक मातृशक्ति द्वारा भजन कीर्तन का आयोजन किया गया। इस मौके पर क्षेत्रवासियों ने उपवास रखकर ईश्वर से क्षेत्र में सुख शांति की कामना की।
फोटो परिचय- लालकुआ अवंतिका कुंज देवी मंदिर में कीर्तन भजन करती मातृशक्ति

To Top