उत्तराखण्ड

सामूहिक गर्भोत्सव संस्कार महोत्सव में उमड़े क्षेत्रवासी………..…. देखें वीडियो………….

सामूहिक गर्भोत्सव संस्कार महोत्सव एवं पांच कुंडीय यज्ञ
50 गर्भवती महिलाओं का पुंसवन संस्कार, 10 बच्चों का अन्नप्राशन संस्कार एवं 10 बच्चों का विद्यारंभ संस्कार सम्पन्न ।


उत्तराखंड सरकार के महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम में गायत्री परिवार रुद्रपुर के कार्यकर्ताओं के विशेष प्रयास से यह कार्यक्रम गायत्री शक्तिपीठ हल्दूचौड़ की टोली द्वारा ग्राम शिमला पिस्तोर जिला उधम सिंह नगर में संपन्न हुआ इस में उपस्थित सैकड़ों लोगों को गर्भावस्था के दौरान अच्छे आहार-विहार के साथ गर्भवती महिला के चिंतन और विचारों के परिष्कार के लिए नियमित उपासना स्वाध्याय एवं सत्संग का क्रम जारी रखने की प्रेरणा दी गई ताकि दिव्य संतान उत्पन्न हो सके।
अन्नप्राशन संस्कार और विद्यारंभ संस्कार के माध्यम से छोटे बच्चों के उत्तम स्वास्थ्य एवं भावनात्मक विकास के लिए वेदमूर्ति तपो निष्ठ पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य जी के द्वारा प्रदत्त मार्गदर्शन का लाभ उठाने की प्रेरणा दी गई।

To Top