रुद्रपुर। उधम सिंह नगर जिले में लगातार अपराधिक मामले बढ़ते जा रहे हैं आए दिन कोई भी किसी पर ही हमला, फायरिंग कर चला जाता है, ऐसा लगता है कि बदमाशों के मन से पुलिस का कोई खौफ रहा ही नहीं।
यहां निकटवर्ती क्षेत्र दिनेशपुर में एक व्यक्ति पर फायरिंग करने का मामला सामने आया है जहां राम प्रकाश सुमन (72) कलेक्ट्रेट से रिटायर्ड है और मूल हरदोई उत्तर प्रदेश के रहने वाले है, तथा 2018 से जयनगर में रह रहे हैं। जो खाना खाने के बाद नल पर हाथ धोने गए थे, कुछ ही देर में ऑल्टो कार में 2-3 बदमाश आये और उन्होंने राम प्रकाश सुमन पर बंदूक तान दी, वह उनको अगवा करने की कोशिश करते हैं, बंदूक को सीने से हटाने की प्रयास में बंदूक की गोली राम प्रकाश सुमन के मुंह से छूकर निकल गई, इस दौरान गोलियों के छर्रे लगने से राम प्रकाश सुमन का मुंह बुरी तरीके से जख्मी हो गया,
फायरिंग की आवाज सुनकर घर व आसपास के लोग बाहर आ गए, लोगो को आता देख उक्त अज्ञात बदमाश वहां से भाग निकले। आनन फानन में परिजन घायल बुजुर्ग को जिला अस्पताल ले गए, जहां घायल राम प्रकाश सुमन का इलाज चल रहा है। घायल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मेरी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है। वहीं सूचना मिलने पर एसएसपी सहित आला अधिकारी भी जिला अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी के बाद टीम बनाकर बदमाशों की खोजबीन शुरू कर दी। घायल को हायर सेंटर भी रैफर कर दिया गया है।