हल्द्वानी। खुद के ऊपर पेट्रोल छिड़क कर आत्मदाह करने वाली युवती एक साल पहले सड़क हादसे में पिता की मौत के बाद मानसिक तनाव में थी। अल्मोड़ा निवासी युवती ने पेट्रोल डालकर खुद को आग लगा ली। घटना 31 जनवरी की है। युवती को गंभीर हालत में एसटीएच में भर्ती कराया गया था। शनिवार देर शाम उसने दम तोड़ दिया। हल्द्वानी में पोस्टमार्टम हुआ, जिसके बाद स्वजन शव अल्मोड़ा ले गए।
पुलिस के अनुसार अल्मोड़ा जिले के ग्राम दन्या निवासी मोहन चंद्र पालीवाल की एक साल पहले सड़क हादसे में मौत हो गई थी। उनकी मौत से कुछ समय पहले पत्नी दुनिया छोड़ चुकी थी। मोहन की मौत के बाद दो बच्चे अनाथ हो गए थे। चाचा व ताऊ का परिवार दोनों की आजीविका चलाते थे। पिता की मौत के बाद 23 वर्ष की किरन पालीवाल तनाव में चली गई। पुलिस के अनुसार 31 जनवरी को किरन ने पेट्रोल उड़ेलकर अपने ऊपर आग लगा ली थी। स्वजन ने पुलिस को बताया कि पिता की मौत के बाद किरन ने जहर खाकर भी आत्महत्या का प्रयास किया था।
संदिग्ध परिस्थितियों में खुद के ऊपर पेट्रोल छिड़ककर युवती ने लगाई आग…………….. एसटीएच में हुई दर्दनाक मौत…………………
By
Posted on