उत्तराखण्ड

पुलिस द्वारा शुरू किए गए इवनिंग स्टार्म अभियान के अंतर्गत स्कूटी की डिग्गी में शराब के पव्वे भरकर बिक्री करते युवक को दबोचा

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा इन दिनों इवनिंग स्टार्म अभियान चलाया जा रहा है दिनांक 28/04/22 से जनपद में चलाये जा रहे एक सप्ताह का इवनिंग स्टॉर्म अभियान के तहत शहरो,कस्बो ,सार्वजनिक स्थानो पर सड़क के किनारे खुले मैदान ढाबो में असामाजिक तत्वो द्वारा शराब पीने एवं पिलाने वालो के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही किये जाने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है ।
उक्त निर्देशानुसार आज दिनांक 08/5/22 को श्री हरेंद्र चौधरी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी के नेतृत्व उ0नि0 मुनव्वर हुसैन चौकी प्रभारी राजपुरा द्वारा चौकी क्षेत्रान्तर्गत सघन चैकिग अभियान चलाते हुये शराब पीने एवं पिलाने वालों तथा नशे में वाहन चालाने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए एक अभियुक्त नितिन कश्यप पुत्र मदन कश्यप निवासी सन्नी कैंटीन के पास राजपुरा पड़ाव हल्द्वानी को 56 पव्वे गुलाब देसी शराब को स्कूटी संख्या यूके 04- 2542 में परिवहन करते हुए गिरफ्तार कर कोतवाली हल्द्वानी में 60/72 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत करते हुए वाहन mvact में सीज़ किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं के इस युवा व्यापारी का ब्रेन हेमरेज होने से हुआ निधन……………. परिवार में मचा कोहराम…………. क्षेत्र में शोक की लहर…………….

मीडिया सेल हल्द्वानी
जनपद नैनीतालं

To Top