उत्तराखण्ड

बेरोजगारी युवाओं ने हल्द्वानी से घोड़ाखाल स्थित गोल्ज्यू मंदिर तक सरकार की खराब नीतियों के चलते बेरोजगारों को रोजगार न मिल पाने सहित विभिन्न मांगो को लेकर निकाली गोल्ज्यू न्याय यात्रा…………………… देखें वीडियो……..

सेवा में ,
माननीय गोलज्यू जी महाराज
देवीय न्यायाधीश
न्याय दरबार घोड़ाखाल उत्तराखंड।

विषय: उत्तराखंड में विभिन्न वर्गों के साथ हो रहे अन्याय पर अर्जी स्वीकार कर अपनी फ़ास्ट ट्रेक कोर्ट में न्याय देने के बाबत।

महोदय,

यह अर्जी आपके दरबार में प्रदेश के युवा इसलिए लगा रहे हैं। क्योंकि इससे पहले शासन-प्रशासन के पास हम अपनी गुहार लगा चुके है।
पर जब थक हार कर जब कोई नजर नहीं आता तो “हे न्यायकारी हमें तेरा दर नजर आता है”।
हे प्रभु ! हे न्याय के देवता ! उत्तराखंड व पूरे विश्व में रहने वाले सभी लोगों का कल्याण करो।
उत्तराखंड व पूरे विश्व में सबको सद्बुद्धि दे और खुशहाली दे।
हे प्रभु ! पूरे विश्व में शांति स्थापित हो पूरे विश्व का ही कल्याण हो।
हे प्रभु ! आप से आस्था के साथ हम निम्न बिंदुओं पर अति शीघ्र अपनी अदालत में सुनवाई कर फैसला देने की अपील करते हैं :

१. हे गोल्ज्यू महाराज ! आज उत्तराखंड में भर्तियों में पेपर लीक पर लीक हो रहे हैं और पूरा सिस्टम इस लीकेज को रोकने में असमर्थ है । हम सब तीन-चार-पांच या सात साल से तैयारी कर रहे हैं पर पूरी मेहनत करने के बाद भी कोई परिणाम आता नजर नहीं आ रहा और यह सफेदपोशो के नाते रिश्तेदारों को लेटरो के आधार पर ही नियुक्ति मिल जा रही है।
२. हे गोलजू ! अपनी अदालत में अर्जी स्वीकार करे और प्रदेश के तमाम हुनरमन्द ,जिन लोगों ने मेहनत की है, उन सभी को उच्च पदों पर आसीन करें व उनकी मेहनत का फल उन्हें दे और इन भ्रष्टाचारीयो जिन्होंने उत्तराखंड प्रदेश को लूट लिया है इनकी सुनवाई कर इन्हें अवश्य दंडित करें।
२. हे न्यायकारी गोल्ज्यू महाराज ! आज हमारी बहन अंकिता भंडारी जैसी हजारो बहनो की पुण्यात्माएं न्याय की गुहार लगाते-लगाते तड़प चुकी है ।मगर आज तक नहीं पता चल पाया कि वहां अब वीआईपी आखिर कौन था ।
हे न्यायकारी गोज्जू ! उत्तराखंड में आज तक कई हत्याकांड हो चुके हैं और पूरे देश में तो इसकी संख्या लाखों में होगी इन सभी बहनों को माताओं को न्याय दो हे न्यायकारी और इन पर अत्याचार करने वाले सभी दुष्टो को अपनी न्यायकरि अदालत में दंडित करे।
३. हे न्यायकारी महाराज! हे कुमाऊं के इष्ट देवता! आज उत्तराखंड में जोशीमठ में त्राहिमाम मचा हुआ है भू धंसाव से लोग बेघर हो रहे हैं पर उनके विस्थापन की कोई योजना नहीं है।उनके साथ भी न्याय करो प्रभु इनकी जीवनभर की पूंजी इस भूधसाव में चले गयी ।

यह भी पढ़ें 👉  इन संगीन मुकदमों में वांछित चल रहे इस क्षेत्र के निवासी इन पांच लोगों को पुलिस ने इस तरह दबोचा.............. पढ़े विस्तृत खबर............

४. हे न्याय कारी ! प्रदेश में प्राइवेट कंपनियों में युवाओं का शोषण चरम पर है ₹8000 देकर 8 घंटे ड्यूटी कराई जाती है वो भी खड़े-खड़े इसके अलावा पूरे उत्तराखंड ही नहीं पूरे प्रदेश भर में युवा शोषण के कारण आंदोलनरत है : सेंचुरी ,जाइड्स हो या अन्य कोई कंपनी ।
कई जगह तो युवा बोल भी नहीं पाता इन दबी कुचली आवाजों की अर्जी स्वीकारो।

५. हे न्यायकारी अनसुनी आवाजों को भी न्याय दो हे न्यायकारी।

६. गोलज्यू कृपा बरसाओ प्रभु आज हमारी देवभूमि की कुमाऊनी,गढ़वाली,जौनसारी सभी क्षेत्रीय भाषाएं लुप्त हो चुकी हैं प्रभु इन भाषाओं के संरक्षण हेतु उत्तराखंड सरकार ने कुछ नहीं करा हे प्रभु हमारी संस्कृति को बचाने में हमारी भाषाओं को बचाने में अपने फास्ट ट्रैक कोर्ट में न्याय करें ।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड शासन ने कई पुलिस क्षेत्राधिकारियों को किया इधर से उधर……………. भूपेंद्र सिंह धौनी को मिला यहां का चार्ज………….. पढ़े आदेश.......…..

७.हे न्यायकारी महाराज! आज प्रदेश का खनन व्यवसाई हो या कोई आम व्यवसाई, आज व्यवसाय विरुद्ध नीतियों के कारण हर व्यवसाई परेशान हैं इन अनीति पूर्ण निर्णय ऊपर नीति निर्धारण कर सबको न्याय दीजिए है न्यायकारी महाराज.

८. आज दिव्यांगों के साथ जो प्रदेश में हो रहा है उससे आपकी अदालत भली-भांति अवगत है दिव्यांगजन भी आज प्रदेश में पूर्ण तो परेशान है।
हे न्यायकारी गोल्ज्यू महाराज इन दिव्यांगों को अपनी फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई करते हुए तत्काल न्याय दिलाने की कृपा करें।
९. हे न्यायकारी गोल्ज्यू महाराज ! एक और अर्जी अर्जी उन बेजुबान पशुओं की है। जिन की रक्षा के दावे धर्म रक्षा करने वाले संगठन करते हैं ।
है गोल्ज्यू महाराज ! यह वही गौमाता है ,जिस धन को सतयुग त्रेता और द्वापर युग में सबसे बड़ा धन माना गया था ।
आज सड़कों पर पिटती हमारी गौ माता के साथ-साथ पशु क्रूरता के घटना लगातार बढ़ रही है।
हे न्यायकारी गोल्ज्यू महाराज! एक अर्जी स्वीकारो ,इन बेजुबानो की और अपने फास्ट ट्रैक कोर्ट में अर्जी स्वीकार कर इन पर अत्याचार करने वाले अत्याचारी व पापी लोगों को दण्डित करो गोल्ज्यू महाराज।

१०. कुछ ऐसी आवाजें भी हैं जो तेरे दर तक नहीं आ सकती उनकी भी अर्जी स्वीकार करो हे न्यायकारी!..

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी नैनीताल ने लालकुआं कोतवाली के वार्षिक निरीक्षण के दौरान इन बिंदुओं पर दिए अधीनस्थों को निर्देश............... इस तरह कराया शस्त्र हैंडलिंग का परीक्षण................ देखें जबरदस्त वीडियो....................

११. हे न्यायकारी ! आज प्रदेश में प्रदेश के मूल निवासियों की परिभाषा ही स्पष्ट है, जब से राज्य में बना तब से सभी मूलनिवासी हो गए, जबकि अन्य राज्यों में आजादी के बाद के समय से राज्य में रहने वाले ही मूल निवासी हैं। न्यायकारी महाराज यहां के असल मूल निवासियों को उनका हक दिलवाने की कृपा करें।
१२.हे न्यायकारी गोल्ज्यू महाराज!! पहाड़ पर इतनी विपदा और इन चोर व कलयुग की दानवों के राज की एक वजह उत्तराखंड में सशक्त वो कानून का ना होना भी हे न्यायकारी महाराज अदालत से अर्जी स्वीकारते हुए जल्द एक सशक्त वह कानून हेतु आश्वस्त करने की कृपा करें।

आपसे यही अर्जी है हमारी जो दोषी है उनको भी सद्बुद्धि दो हे भगवान!…
उनको अपने कर्मों का डंड तो दो परंतु उनको सद्बुद्धि दो….
उन दुष्टो को भी सत्कर्म के मार्ग पर लाओ जो दुष्टता में पूर्णता हो डूब चुके हैं ,जो इस प्रदेश में पूर्ण रूप से इस प्रदेश को खोखला बनाने में जुटे हुए हैं।

हे न्यायकारी महाराज इसके अलावा भी कई ऐसी अर्जियां हैं जो हमसे आने में छूट गई होंगी ।
हे न्यायकारी महाराज आज हम आग्रह करते हैं कि कृपया जो भी तेरे दर पर अगर कोई आए ना आए मगर सच्चे मन से तुझे याद करें तो, हे प्रभु! उन सभी की अर्जी स्वीकार हो और उन अन्याय पीड़ित लोगों को न्याय दो।

साभार
उत्तराखंड युवा एकता मंच

To Top