उत्तराखण्ड

केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट से काठगोदाम से कटरा तक उत्तर संपर्क क्रांति ट्रेन विस्तारीकृत करने की मांग

लालकुआं। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सांसद प्रतिनिधि को ज्ञापन सौंपते हुए दिल्ली से जम्मू के बीच चलाई जा रही उत्तर संपर्क क्रांति ट्रेन को काठगोदाम से कटरा तक विस्तारीकृत करने की मांग की।
भारतीय जनता पार्टी लालकुआं मण्डल के अध्यक्ष नारायण सिंह बिष्ट एवं मंडल महामंत्री राजकुमार सेतिया के नेतृत्व में केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट के प्रतिनिधि लक्ष्मण खाती के माध्यम से केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट को प्रेषित ज्ञापन में कटरा वैष्णो देवी जाने हेतु एक ट्रेन के विस्तारीकरण की मांग की गई, ज्ञापन में अवगत कराया गया कि ट्रेन संख्या 12445, 12446 उत्तर संपर्क क्रांति ट्रेन कुछ वर्ष पूर्व काठगोदाम से उधमपुर जम्मू तक के लिए प्रस्तावित की गई थी यह ट्रेन तब से जम्मू से नई दिल्ली तक चलाई जा रही है, इस ट्रेन को काठगोदाम वाया दिल्ली होकर वैष्णो देवी कटरा तक संचालन कराए जाने की इस क्षेत्र के लोग लंबे समय से मांग कर रहे हैं।
उक्त ट्रेन चलाने से उत्तराखंड, और उत्तर प्रदेश को सीधी वैष्णो देवी यात्रा करने में काफी आसानी होगी, इसके साथ ही भारतीय सेना में सेवाएं दे रहे उत्तराखंड के जवानों, वैष्णो देवी जाने श्रद्धालुओं को भी फायदा होगा। सैनिक एवं अधिकारियों को जम्मू अथवा बॉर्डर जाने के लिए मुरादाबाद से ट्रेन पकड़ने जाना पड़ता है, कई बार ट्रेन छूट जाती हैं एवं पहाड़ से मुरादाबाद पहुंचने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है, ज्ञापन में सांसद अजय भट्ट से निवेदन किया गया कि उक्त ट्रेन 12445 को काठगोदाम से कटरा वैष्णो देवी स्टेशन तक चलाया जाए। ज्ञापन देने वालों में मंडल अध्यक्ष नारायण सिंह बिष्ट, लक्ष्मीकांत, नंदन गिरी, देवेंद्र सिंह बिष्ट सदस्य दिशा कमेटी नैनीताल, राजकिरण सेतिया, दानिश खान, संजय अरोड़ा, अरुण प्रकाश, पंकज सिंह, अनिल सिंह, प्रेम नाथ पंडित, धन सिंह बिष्ट सभासद आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
फोटो परिचय- काठगोदाम से कटरा तक ट्रेन चलाने की मांग को लेकर सांसद प्रतिनिधि लक्ष्मण खाती को ज्ञापन देते भाजपाई

To Top