घर से बिना बताए निकली नाबालिक बालिका को 24 घंटे के भीतर सकुशल बरामद पर परिजनों को सौंपा, परिवार में लौटी खुशियां।
दिनांक 23/06/22 को जूली पत्नी राजू निवासी ग्राम व पोस्ट झज्जर थाना विश्वा जिला सीतापुर उत्तर प्रदेश ने थाना हल्द्वानी में सूचना दी कि उनकी भतीजी मोनी उम्र करीब 15 वर्ष 23/06/22 को समय करीब दिन के 2:00 बजे घर से बिना बताए कहीं चली गई है। इस संबंध में थाना हल्द्वानी में एफ आई आर नंबर 320/ 22 धारा 365 IPC बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना उप निरीक्षक संजीत राठौड़ चौकी प्रभारी टीपी नगर के सुपुर्द की गई। प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी द्वारा तत्काल विवेचक तथा अधीनस्थ कर्मियों सहित अलग-अलग टीमें बनाकर गुमशुदा के जाने वाले मार्ग के करीब 50-60 कैमरों की सीसीटीवी फुटेज को चेक किया गया। सीसीटीवी फुटेज में गुमशुदा पैदल पैदल पंचायत घर की ओर जाती दिखाई दी। जिस पर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही में गुमशुदा बालिका को सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया गया। बिटिया को घर वापस पाकर परिजनों की खुशी का ठिकाना न रहा, नैनीताल पुलिस का धन्यवाद और आभार व्यक्त किया।
पुलिस टीम
- श्री हरेंद्र चौधरी, प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी।
- वरिष्ठ उपनिरीक्षक श्री रमेश बोहरा।
3.उपनिरीक्षक संजीत राठौड़। 4.कांस्टेबल अनिल टम्टा। - कांस्टेबल हेमंत।
मीडिया सैल हल्द्वानी,
जनपद नैनीताल।