
लखनऊ। अपनी धारदार खबरों से शासन और सरकार को सदैव सचेत करने वाले एवं देश विदेश में स्वयं को मजबूत एवं निष्पक्ष कलमकार के रूप में स्थापित करने वाले पत्रकार एवं आईएफडब्ल्यूजे दिवंगत राष्ट्रीय अध्यक्ष के विक्रम राव की धर्मपत्नी एवं उत्तर प्रदेश के उत्तर-मध्य रेलवे की पूर्व मुख्य चिकित्सा निदेशक डॉ. के. सुधा राव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान उनके साथ उनके बेटे और पत्रकार के. विश्वदेव राव भी थे।
इस मुलाकात के दौरान, मुख्यमंत्री ने दिवंगत डॉ. के. विक्रम राव को भावभीनी श्रद्धांजलि दी और पत्रकारिता के क्षेत्र में उनके अमूल्य योगदान को सराहा। उन्होंने डॉ. सुधा राव और उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदनाएं भी व्यक्त कीं।
डॉ. राव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को दिवंगत के विक्रम राव द्वारा लिखित पुस्तकें भेंट कीं। उन्होंने मुख्यमंत्री से लखनऊ में एक औपचारिक कार्यक्रम में इन पुस्तकों का विमोचन करने का अनुरोध किया, जिस पर मुख्यमंत्री ने सहर्ष अपनी सहमति दी।
