नैनीताल में आयोजित विंटर कार्निवाल के उद्घाटन के बाद पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री और सांसद अजय भट्ट, विधायक सरिता आर्या, पालिकाध्यक्ष सरस्वती खेतवाल कार्यक्रम को कुछ देर देखने के बाद रवाना हो गए।
स्टेज में परमिश वर्मा का मेन शो शुरू होते ही युवाओं ने हंगामा काट दिया। हंगामा देख पहले परमिश शर्मा ने हंगामा कर स्टेज के सामने आए दर्शकों से पीछे लौटने को कहा।
इसके बाद सी.ओ.राकेश सेमवाल और ए.डी.एम.विवेक राय को मंच तक पहुंची भीड़ से पीछे हटने की गुजारिश करनी पड़ी। कहा गया कि वो बैरिकेडिंग के पीछे जाएं, नहीं तो कार्यक्रम को निरस्त कर दिया जाएगा।
अति उत्साहित युवा दर्शकों को जमीन पर बैठाकर हंगामे पर नियंत्रण करने का प्रयत्न किया गया। भारी पुलिस बल स्टेज के आसपास जमा हो गया। अन्त में छात्र संघ के पदाधिकारियों और स्थानीय युवाओं ने स्थिति को संभालने का प्रयास किया लेकिन वो भी फेल हो गए।
लगभग दस बजे स्टेज में आए परमिश ने आते ही समा बांध दिया। हंगामा बढ़ने पर परमिश को 10:52 स्टेज से जबरन ले जाया गया। इस मौके पर आयुक्त दीपक रावत, जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल, एस.पी.जगदीश चंद्रा समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।





