उत्तराखण्ड

लालकुआं में जल्द खुलेगा अर्बन पीएचसी… होगी एक और चिकित्सक की तैनाती…

लालकुआं। मुख्य चिकित्साधिकारी नैनीताल डॉ हरीश चंद्र पन्त ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लालकुआं का औचक निरीक्षण करते हुए निर्माणाधीन भवन का मुवाइना किया, साथ ही पुराने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लालकुआं में अर्बन पीएचसी खोलने का प्रस्ताव शासन को भेजने और लालकुआं में जल्द ही एक चिकित्सक की नियुक्ति करने की बात कही।
पीएचसी लालकुआं का निरीक्षण करने के दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए सीएमओ डॉ हरीश चंद्र पंत ने कहा लालकुआं में पीएचसी होने के बावजूद रोगियों की संख्या ठीक है, रोगियों की अधिक संख्या होने के चलते यहां एक चिकित्सक की आवश्यकता है, लालकुआं में जल्द ही चिकित्सक के रिक्त पद को भरा जाएगा।
उन्होंने कहा कि नगर के पुराने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में अर्बन पीएचसी खोलने का प्रस्ताव शासन को भेजा जाएगा। इस दौरान उन्होंने चिकित्सालय परिसर में बनाए जा रहे नए भवन का भी निरीक्षण किया। इस अवसर पर वार्ड नंबर 7 के सभासद भुवन पांडे, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ प्रेमलता शर्मा, चिकित्साधिकारी डॉ लव पांडे और डॉ अजय दीक्षित सहित कई कर्मचारी मौजूद थे।
फोटो परिचय- लालकुआं पीएचसी का निरीक्षण करते सीएमओ डॉ हरीश चन्द्र पन्त

To Top