लालकुआं। लालबहादुर शास्त्री राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, हल्दूचौड़ के सात दिवसीय विशेष शिविर के पंचम दिवस में योगाभ्यास और स्वच्छता श्रमदान के उपरान्त स्वयंसेवियों ने वेस्ट मटेरियल को बनाया बेस्ट मटेरियल। अनुपयोगी सामग्री वेस्ट मटेरियल से टोकरी, होम डेकोरेशन सामग्री, फ्लावर स्टैंड, डस्टबिन, फोटोफ्रेम, पेपर लिफाफे, पैन स्टैंड आदि उपयोगी सामग्री को कल्पना चावला ग्रुप, महात्मा गांधी ग्रुप, लालबहादुर शास्त्री ग्रुप, देवभूमि ग्रुप, डॉ.बीआर अम्बेडकर ग्रुप और रविन्द्र नाथ टैगोर ग्रुप के समस्त स्वयंसेवियों द्वारा तैयार किया गया। विशेष शिविर के बौद्धिक सत्र में डॉ.मनोज कुमार जोशी, डॉ.मेघा पंत जोशी, डॉ.गीता तिवारी पाण्डे, भुवन चन्द्र सनवाल, दीपक फुलारा, डॉ.हेम चन्द्र, नितीश कुमार धारियाल के द्वारा विभिन्न विषयों पर अपने अनुभवों और विचारों को प्रस्तुत करते हुए स्वयंसेवियों के कार्यों का मूल्यांकन किया। कार्यक्रम का संचालन एनएसएस स्वयंसेवियों और कार्यक्रम अधिकारी डॉ. हेम चन्द्र पाण्डे के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविरार्थी उपस्थित रहे।
फोटो परिचय- राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर के दौरान अनुपयोगी वस्तुओं को उपयोगी बनाने के बाद उन्हें दिखाते शिविरार्थी
राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर में स्वयंसेवी बना रहे अनुपयोगी वस्तुओं को उपयोगी
By
Posted on