नैनीताल। बिंदुखत्ता निवासी देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले अशोक चक्र विजेता शहीद मोहन नाथ गोस्वामी को लेकर महत्वपूर्ण अपडेट आई है, उत्तराखंड हाईकोर्ट ने मरणोपरांत अशोक चक्र प्राप्त शहीद लांस नायक मोहन नाथ गोस्वामी की पत्नी भावना गोस्वामी की याचिका पर राज्य एवं केंद्र सरकार से जवाब तलब किया है।
याचिका में भावना गोस्वामी ने कहा कि उनके पति मोहन नाथ गोस्वामी ने करीब दस वर्ष पहले जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों से मुकाबला करते हुए वीरगति पाई थी। उनके परिवार में एक छोटी बच्ची है और उन्हें सरकारी नौकरी की आवश्यकता है। इस संबंध में उन्होंने संबंधित विभागों से कई बार पत्राचार किया, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। मामले की सुनवाई के बाद न्यायाधीश न्यायमूर्ति मनोज कुमार तिवारी की एकलपीठ ने राज्य एवं केंद्र सरकार को नोटिस जारी कर इस संबंध में जवाब दाखिल करने के निर्देश दिए हैं।
