महानिदेशक विद्यालय शिक्षा उत्तराखंड बंशीधर तिवारी द्वारा जारी आदेश में 1 जून से 5 जुलाई तक ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित करते हुए तमाम विद्यालयों से 31 मई तक ही पठन पाठन करने के निर्देश दिए हैं। शिक्षा विभाग द्वारा ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित करने के मामले में पढ़िए क्या कह रहे हैं शिक्षक नेता…..
शिक्षक संगठन की जीत-
विगत दिनों समाचार पत्रों में शिक्षा निदेशक द्वारा ग्रीष्मकालीन अवकाश 26 मई के स्थान पर 2 जून से कराये जाने का समाचार प्रकाशित किया गया था |
जिसका उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संगठन ने संज्ञान लेकर शिक्षा सचिव को अपने सुझाव दिए थे जिसमें कहा गया था या तो कैलेंडर वर्ष के अनुरूप अवकाश घोषित हो या फिर 5 जुलाई तक अवकाश अवधि बढ़ाई जाए शिक्षक संगठन की मांग पर महानिदेशक विद्यालय शिक्षा द्वारा आज आदेश जारी कर दिया है जिसमें शिक्षकों के ग्रीष्मकालीन अवकाश 5 जुलाई तक कर दिए गए हैं जो कि शिक्षक संगठन की एक बड़ी जीत है |
डिकर सिंह पडियार
जिला मंत्री
उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संगठन जनपद नैनीताल