उत्तराखण्ड

उत्तराखंड के बुजुर्ग गांधीवादी नेता एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री ने दी भूख हड़ताल की धमकी…. इस विधायक पर लगाया यह आरोप….

लालकुआं। उत्तराखंड के गांधी के नाम से प्रसिद्ध, वयोवृद्ध कांग्रेसी नेता एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल ने जनहित के मुद्दों पर सरकारी नुमाइंदों की अनदेखी पर मुख्यमंत्री को भेजा पत्र।
जल्द समाधान न किए जाने की स्थिति में दी भूख हड़ताल की चेतावनी।

पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र भेजकर भीमताल विधानसभा के अंतर्गत दौबाटिया सतखोल से राजकीय इंटर कॉलेज प्यूड़ा ओर प्राथमिक स्वास्थय केंद्र सतखोल तक जाने वाली सड़क की दुर्दशा से अवगत कराते हुए कहा है कि उक्त सड़क विगत वर्ष में भारी बारिश से क्षतिग्रस्त हो गयी थी, एवं इसका पूरा पानी प्रार्थी के पैतृक मकान में नाले का रूप लेकर आने से प्रार्थी का आधा आँगन बह गया था एवं प्रार्थी के बागान को भी काफी नुकसान हुआ था, भविष्य मैं इसके कारण मेरे पैतृक मकान के भी क्षतिग्रस्त होने की संभावना है। वर्तमान में आँगन बही हुई दशा में यथावत है जिसका फोटो भी प्रार्थी ने जिला प्रशासन को भेजा लेकिन अभीतक स्थलीय निरीक्षण तक नहीं हो पाया है प्रशासनिक उदासीनता से प्रतीत होता है की जिला प्रशासन जान बूझकर मेरे पैतृक निवास को नुकसान पहुंचाने के इरादे में हैं। इस संबंध में क्षेत्रिय विधायक राम सिंह कैड़ा को अवगत करा दिया गया था लेकिन विधायक भी इस मार्ग के बारे में अनसुनी करते आ रहे हैं। श्री दुर्गापाल ने मुख्यमंत्री को भेजे पत्र में कहा है कि जल्द उक्त मार्ग निर्माण न कराए जाने की स्थिति में उन्हें 85 वर्ष की आयु भूख हडताल जैसा कठिन निर्णय लेने को मजबूर होना पड़ेगा ।
पूर्व कैबिनेट मंत्री ने उक्त मार्ग के मरम्मत हेतु अविलंब संबंधित को निर्देशित करने एवं उनके क्षतिग्रस्त ऑगन का उचित मुआवजा दिलाए जाने की गुहार लगाई है।

To Top