उत्तराखण्ड

उत्तराखंड में उत्तरकाशी के पास भीषण बस हादसा, 20 की मौत, कई घायल, रेस्क्यू जारी, मुख्यमंत्री पहुंचे कंट्रोल रूम…..

उत्तरकाशी: उत्तराखंड से बड़े हादसे की खबर उत्तरकाशी से आ रही है। यहां यमुनोत्री नेशनल हाईवे 507 के डामटा के पास एक बस गहरी खाई में जा गिरी। बस में 25 से 30 लोग सवार बताए जा रहे है। अभी तक 20 लोगों के शव बरामद कर लिए गए है। मौके पर रेस्क्यू कार्य जारी है।
मिली जानकारी के अनुसार डामटा रिखाऊ खड्ड के पास यमुनोत्री हाईवे पर करीब शाम 7 बजे एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। बताया जा रहा है कि यहां यात्रियों से भरी बस 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। सभी यात्री मध्य प्रदेश के बताए जा रहे है।
बताया रहा है कि मामले को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला घटनास्थल की ओर रवाना हो गए हैं। घायलों का रेस्क्यू किया जा रहा है। SDRF टीम मौके पर है।
बताया जा रहा है कि पीएचसी डामटा एवं CHC नौगांव में घायलों करने हेतु पर्याप्त संसाधन तैयार रखने के सीएमओ को निर्देश दिए गए है। जिलाधिकारी ने NDRF और आपदा क्यूआरटी व राजस्व टीम को भी रवाना करने के निर्देश दिए गए है।

यह भी पढ़ें 👉  बीएमडब्ल्यू और ऑडी कार से हाईवे में खतरनाक करतब दिखा रहे थे हल्द्वानी के यह रईसजादे............. हुआ वीडियो वायरल ............पुलिस ने की यह कार्रवाई......... देखें वीडियो.............

4 घायलों को पुलिस ने निकाला
उत्तराकाशी में डामटा से नौगाँव के बीच रिखाऊँ खड्ड के पास एक यात्री बस दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना है। जिला पंचायत सदस्य हाकम सिंह रावत में बताया कि वो अभी घटना स्थल पर हैं पुलिस और SDRF की टीम भी मौके पर रेस्क्यू के लिए पहुंच गई है।

यह भी पढ़ें 👉  सेंचुरी पेपर मिल लालकुआं की इस यूनियन के पदाधिकारियो ने मिल के इस ज्वलंत मुद्दे को लेकर डीएम नैनीताल से की भेंट…………….. जिलाधिकारी ने मामले में इन्हें दिए दिशा निर्देश……………….

बस यमनोत्री की ओर जा रही थी जो अनियंत्रित होकर डामटा और नौगाँव के बीच रिखाऊँ खड्ड के पास करीब 500 मीटर खाई में गिर गई। रावत ने बताया कि बस में करीब 30 लोग सवार थे जिसमें अधिकतर लोगों की स्थिति गंभीर दिखाई दे रही है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आपदा कंट्रोल रूम पहुंचकर पल-पल की जानकारी ले रहे हैं।

To Top