उत्तराखंड में पिछले तीन दिन से लगातार हो रही भारी बरसात को देखते हुए तमाम जनपदों के स्कूल कॉलेज एवं आंगनबाड़ी केदो में अवकाश घोषित किया गया है, जिसके तहत नैनीताल जनपद में भी कल 3 अगस्त को स्कूल कॉलेज में छुट्टी घोषित की गई है, 03 सितम्बर को तीन जनपदों के समस्त विद्यालय एवं आंगनबाड़ी केन्द्र बन्द भारी बारिश और जल भराव के चलते जिला अधिकारी ने दिए निर्देश
जनपद चम्पावत अन्तर्गत कक्षा 01 से 12 तक संचालित सभी राजकीय, परिषदीय, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों एवं सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों का संचालन दिनांक 03 सितम्बर 2025 (बुधवार) को पूर्णतः बन्द रहेगा।
इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए अपर जिलाधिकारी/मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण, चम्पावत श्री जयवर्धन शर्मा ने कहा कि यह निर्णय छात्र-छात्राओं की सुरक्षा की दृष्टि से लिया गया है। उन्होंने कहा सम्बन्धित विभागीय अधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि आदेश का कड़ाई से अनुपालन हो। किसी भी विद्यालय/संस्था द्वारा आदेश का उल्लंघन किए जाने पर उनके विरुद्ध आपदा प्रबन्धन अधिनियम-2005 के प्रावधानों के अन्तर्गत कार्यवाही की जाएगी।
चमोली: बारिश और भूस्खलन के चलते स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे
चमोली जनपद में लगातार हो रही भारी बारिश और भूस्खलन की घटनाओं के चलते जिलाधिकारी ने एहतियातन बड़ा निर्णय लिया है।
3 सितम्बर 2025 (बुधवार) को जनपद के सभी सरकारी, गैर-सरकारी व निजी विद्यालय (कक्षा 1 से 12 तक) तथा आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया गया है।
जिलाधिकारी ने बताया कि लगातार हो रही वर्षा से कई मार्ग बाधित हैं, जगह-जगह मलबा व बोल्डर गिर रहे हैं और नदियों-गदेरों का जलस्तर भी बढ़ा हुआ है। ऐसी स्थिति में छात्रों, शिक्षकों और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की सुरक्षा को देखते हुए अवकाश दिया गया है।
मुख्य शिक्षा अधिकारी और जिला कार्यक्रम अधिकारी (बाल विकास) को आदेश का अनुपालन कराने के निर्देश दिए गए हैं।


