उत्तराखण्ड

विधानसभा चुनाव:- बीजेपी ने किया कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत को पार्टी से निष्कासित, आचार संहिता के पहले हफ्ते में कांग्रेस और भाजपा का फीका रहा प्रचार:- देखें क्या कर रही है कांग्रेस, आप और बीजेपी

विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा और कांग्रेस में अब घमासान हो चला है, निवर्तमान कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य के बाद अब दूसरे कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत के कल कांग्रेस में शामिल होने की अटकलों के बीच सूत्रों के अनुसार भारतीय जनता पार्टी ने हरक सिंह को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से 6 वर्षों के लिए निष्कासित कर दिया है। पता चला है कि पहले बीजेपी ने डैमेज कंट्रोल का प्रयास किया परंतु हरक सिंह रावत जब अपनी बहू अनुकृति के लिए टिकट मांग रहे थे तो पार्टी हाईकमान से उनकी अनबन हो गई, और उन्होंने भाजपा को अलविदा कहने का मन बना लिया, तथा रविवार को वह दिल्ली रवाना हो गए, बताया जा रहा है कि सोमवार की प्रातः 11 बजे कांग्रेस कार्यालय में हरक सिंह रावत पुनः कांग्रेस में वापसी करेंगे।

आचार संहिता लागू हो जाने के बाद उत्तराखंड समेत पूरे देश में जबरदस्त कोरोना संक्रमण फैलने के चलते पहला सप्ताह प्रचार के लिहाज से फीका -फीका रहा। इस दौरान भाजपा- कांग्रेस का मुख्य समय जहाँ टिकट वितरण की माथापच्ची में बीता। वहीं ज्यादातर जगह टिकट घोषित कर चुकी आप ने वर्चुअल संवाद के साथ ही डोर टू डोर प्रचार में भी स्टार प्रचारकों को उतार माहौल गरमाने का काम किया।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा जलाई जा रही स्ट्रीट लाइट बनी महज खाना पूर्ति…………….. पढ़ें इस तरह किया जा रहा शहर वासियों के साथ धोखा………………..

भाजपा : बैठकों का दौर जारी
सत्ताधारी दल भाजपा का पहला सप्ताह टिकट वितरण की बैठकों में ही निकला। इस दौरान पार्टी ने सभी विधानसभा क्षेत्रों में पर्यवेक्षकों को भेजकर कार्यकर्ताओं के बीच रायशुमारी पूरी की। इसके बाद पर्यवेक्षकों ने पैनल तैयार कर प्रदेश नेतृत्व को सौंपे, जहाँ से फाइनल लिस्ट अब दिल्ली केंद्रीय नेतृत्व के पास पहुंच गई है। भाजपा का प्रचार अभी मुख्यरूप दावेदारों की तरफ से ही निजी तौर पर किया जा रहा है। टिकट वितरण प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही पार्टी के पूरे चुनावी रंग में आने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें 👉  बिंदुखत्ता निवासी एनएसजी कमांडो की दिल्ली में गोली लगने से हुई मौत………………. परिवार में मचा कोहराम……………. 19 नवंबर को होनी थी कमांडो की हल्द्वानी के बैंकट हॉल में शादी…………….. दोपहर बाद घर पहुंचेगा पार्थिव शरीर……………….

कांग्रेस : रावत ने वर्चुअल मंच पर संभाला मोर्चा
मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस भी बीते सप्ताह मुख्य रूप से टिकट वितरण में ही उलझी रही। फिर भी पार्टी की तरफ से पूर्व सीएम हरीश रावत ने वर्चुअल मंच कांग्रेस के लिए प्रचार की कमान संभाली । इस दौरान रावत विधानसभावार लोगों से सीधा संवाद करते रहे। अब तक रावत हल्द्वानी,धनोल्टी, जसपुर, जागेश्वर, कपकोट, केदारनाथ, लालकुआं, भगवानपुर विधानसभा क्षेत्र के साथ सोशल मीडिया के जरिए रैलियां कर चुके हैं। चुनाव के उम्मीदवार तय करने की मशक्कत के बीच भी रावत वर्चुअल रैलियों के लिए पूरा वक्त निकाल रहे हैं। प्रचार के मामले में कांग्रेस के बाकी नेता जरूर अभी रावत से कोसो पीछे हैं। कांग्रेस के ऑफिशियल पेज पर भी गतिविधियां जारी हैं।

यह भी पढ़ें 👉  एनएसजी कमांडो की दिल्ली में संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से हुई मौत की खबर से गमगीन हुआ पूरा गांव.................. परिवार में मची चीख चीत्कार......................

आप : वर्चुअल के साथ जमीनी प्रचार भी
आप ने इस दौरान रोज एक वर्चुअल संवाद आयोजित किया। साथ ही मनीष सिसोदिया जैसे स्टार प्रचारक को टिहरी और रुद्रपुर में डोर टू डोर प्रचार के लिए उतारा। पहले सप्ताह में आप ने नव परिवर्तन संवाद के जरिए अपने प्रमुख नेताओं के संवाद आयोजित किए। जिसमें रोज एक नेता, उत्तराखंड की जनता से वर्चुअल मंच पर रू ब रू हुआ। इसके साथ ही आप ने घर घर दस्तक अभियान के तहत मनीष सिसोदिया को टिहरी और रुद्रपुर में प्रचार के लिए उतारा। आप के सीएम प्रत्याशी कर्नल अजय कोठियाल ने भी इस दौरान अपनी विधानसभा गंगोत्री में पांच दिन का जनसम्पर्क किया। इस दौरान आप ने तीन अलग अकग।लिस्ट में 51 प्रत्याशियों की भी घोषणा की है।

To Top