उत्तराखण्ड

सतर्कता:- फायर सर्विस टीम की तत्परता से टली भीषण आगजनी

दमकल विभाग की मुस्तैदी ने यहां नैनीताल में बंद घर में लगी भीषण आग पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए न केवल आग पर काबू पाया, बल्कि आसपास के मकानों को भी जलने से बचा लिया। फायर सर्विस टीम द्वारा किए गए इस साहसिक कार्य की क्षेत्र में भूरी भूरी प्रशंसा की जा रही है, हुआ यूं कि आज दिनांक 17 जनवरी 2022 को फायर स्टेशन नैनीताल में एमडीटी के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई की रैमजे अस्पताल के पास एल वनी विला कंपाउंड नैनीताल के पास एक मकान में आग लगी है सूचना प्राप्त होते ही तत्काल फायर सर्विस यूनिट घटनास्थल के लिए रवाना हुई घटनास्थल पर पहुंचकर देखा तो, आग एक बंद मकान में लगी थी जहां पर फायर सर्विस वाहन पहुंच पाना संभव नहीं था तत्पश्चात फायर सर्विस कर्मचारियों द्वारा बाल्टियों व घरेलू पाईप से लगातार आग पर पानी डालकर आग को पूर्ण रूप से बुझाया गया आगजनी से कोई जनहानि नहीं हुई।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी नैनीताल ने लालकुआं कोतवाली के वार्षिक निरीक्षण के दौरान इन बिंदुओं पर दिए अधीनस्थों को निर्देश............... इस तरह कराया शस्त्र हैंडलिंग का परीक्षण................ देखें जबरदस्त वीडियो....................

1 FSO चंदन राम आर्य
2 लीडिंग फायरमैन अमर सिंह
3 लीडिंग फायरमैन प्रकाश में
4 चालक भोपाल सिंह
5 फायरमैन राजेंद्र सिंह
6 फायर मैन मोo उमर
7 फायर मैन जगत सिंह
8 फायर मैन नीरज कुमार।

To Top