हल्द्वानी। बीती शाम हल्द्वानी के मंडी बाईपास रोड में हल्दुचौड़ दौलिया निवासी दिव्यांशु पांडे की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत मामले में हल्द्वानी कोतवाली के पुलिसकर्मी रोहतास सागर व अन्य द्वारा ग्रामीणों से बदसलूकी करने तथा मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग को लेकर ग्रामीणों में जबरदस्त आक्रोश व्याप्त हो गया है, दर्जनों की संख्या में एकत्रित ग्रामीण आज प्रातः वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के कार्यालय में पहुंचकर उनके समक्ष आक्रोश दर्ज करने पहुंच गए हैं, इस अवसर पर वहां पहुंचे क्षेत्र के ग्रामीण जनप्रतिनिधि राधा कैलाश भट्ट और पीयूष जोशी ने बताया कि यदि ग्रामीणों के साथ अभद्रता करने वाले पुलिसकर्मियों और दिव्यांशु की मौत की उच्च स्तरीय जांच नहीं की गई तो ग्रामीण जबरदस्त आंदोलन शुरू कर देंगे। फिलहाल समाचार जारी करने तक उक्त ग्रामीण एसएसपी कार्यालय में एकत्रित थे।