

हल्द्वानी। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत आज पहले चरण का मतदान नैनीताल जनपद समेत पूरे प्रदेश में शांतिपूर्ण चल रहा है, जिसके तहत जनपद नैनीताल के चार ब्लाकों में दोपहर 2 बजे तक 49% मतदान हुआ, इसके बाद नैनीताल जिले के चार विकास खंडों में शाम 4 तक कुल 59.37% मतदान हुवा हैं।
जिससे संभावना जताई जा रही है, कि इस बार मतदान का प्रतिशत जबरदस्त तरीके से बढ़ सकता है, 1 घंटे का समय शेष रहने के बावजूद अभी भी मतदान केंद्रों में मतदाताओं की भारी भीड़ जुटी हुई है। उधर खटीमा में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पोलिंग बूथ में जाकर मतदान किया, पूरे प्रदेश में भारी सुरक्षा के बीच मतदान की प्रक्रिया जारी है, नैनीताल जनपद में डीआईजी रिद्धिम अग्रवाल और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने तमाम पोलिंग बूथों का निरीक्षण करते हुए शांति व्यवस्था का जायजा लिया।
 


 
																								
 
 

 
						 
					 
						 
					 
						 
					


 
									 
																		 
									 
																		 
									 
																		 
									 
																		 
									 
																		 
									 
																		 
									 
																		 
									 
																		 
									