लालकुआं। क्षेत्र के ग्राम पंचायत फत्ताबंगर में एक महिला द्वारा गांव के बीचों बीच दूसरे समुदाय के व्यक्ति को जमीन बेचने पर ग्रामीणों ने विरोध किया। मामले की सूचना पर एकत्र ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान रमेश जोशी, ग्राम प्रधान रेखा लौशाली एवं कनिष्ठ ब्लॉक प्रमुख श्रीकांत पांडे को सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुंचे प्रतिनिधियों ने ग्रामीणों को समझाया और कहा की सोमवार को एक शिष्टमंडल रजिस्ट्रार एवं एसडीएम हल्द्वानी मुलाक़ात कर मामले से अवगत कराएंगे। ग्रामीणों का कहना था कि गांव के बीचो बीच दूसरे समुदाय के व्यक्ति को प्लॉट बेचा जाना गलत है। इस दौरान जमीन मालिक ने मौके पर आने से मना कर दिया। जिससे स्थिति और तनावपूर्ण हो गई। हालांकि बाद में जनप्रतिनिधियों ने ग्रामीणों को समझा कर शांत कर दिया। फिलहाल स्थिति तनावपूर्ण किंतु नियंत्रण में है।
फोटो परिचय -दूसरे संप्रदाय के व्यक्ति को जमीन बेचने पर हंगामा करते ग्रामीण
दूसरे समुदाय के व्यक्ति को जमीन बेचने पर ग्रामीणों ने किया जबरदस्त विरोध प्रदर्शन
By
Posted on