उत्तराखण्ड

तराई केंद्रीय वन प्रभाग के टांडा रेंज के अंतर्गत आने वाले वन ग्रामों में रहने वाले ग्रामीणों ने वन विभाग पर लगाया अवैध वसूली का सनसनीखेज आरोप….. भेजा शिकायती पत्र

लालकुआं।

तराई केन्द्रीय वन प्रभाग के टाड़ा रेंज की गंगापुर पाठिया पश्चिमी बीट में तैनात वन वीट अधिकारी पर खत्तावासियों ने लगाया अवैध वसूंली का आरोप”पीडित खत्तावासियों ने टाड़ा वन क्षेत्राधिकारी को पत्र लिखकर की कारवाई की मांग”

यह भी पढ़ें 👉  पंतनगर हवाई अड्डे की दीवार तोड़कर भीतर घुसा ट्रक………………. मचा हड़कंप……….. एयरपोर्ट अथॉरिटी और पंतनगर पुलिस मौके पर………………

तराई केन्द्रीय वन प्रभाग की टाडा़ रेंज में अधिकारियों के नाम की गई खत्तावासियों से अवैध वसूंली”प्रति परिवार 25 सौ रूपये चराई के नाम पर की गई वसुली ” पैसे ना देने पर दी वीट अधिकारी ने खत्तावासियों को वन भूमि से हटाने की धमकी।

यह भी पढ़ें 👉  गोली लगने से दिवंगत हुए एनएसजी कमांडो का पार्थिव शरीर पहुंचा तो घर में रोया पूरा गांव................. पूर्ण सैन्य सम्मान और भारत माता की जय के जयघोष के साथ हुई अंत्येष्टि............... देखें झकझोर देने वाला वीडियो..…...........................

खत्तावासियों द्वारा दिये गए शिकयती पत्र अब सोशल मीडिया पर वायरल”दो दर्जन से अधिक खत्तावासियों ने पत्र लिखकर की कारवाई की मांग”अवैध वसूंलीकर्ता वीट अधिकारी के खिलाफ की कारवाई की मांग”

To Top