उत्तराखण्ड

जग्गीबंगर जिला पंचायत उपचुनाव में शाम 4 बजे तक पड़े प्रतिशत वोट……. 2 से 4 बजे के बीच के मतदाताओं ने चौंकाया ….. पढ़ें खबर

जग्गीबंगर जिला पंचायत उपचुनाव में मतदान प्रक्रिया पूरे दिन बहुत ही धीमी गति से चली परंतु दोपहर 2 से 4 बजे के बीच भारी गर्मी के दौरान भी मतदाताओं ने तेजी के साथ मतदान किया। चुनाव प्रचार जबरदस्त ढंग से होने के बावजूद शुरू से ही मतदाताओं ने कोई रुझान नहीं दिखाया तथा मतदान में भी दोपहर 2 बजे तक मतदाताओं ने अधिक भागीदारी नहीं दिखाई, परंतु दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे के बीच मतदाताओं में खासा उत्साह रहा, 4 बजे तक 38.16 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया था, इससे पूर्व दोपहर 2 बजे तक इस सीट में 31.89 प्रतिशत लोगों ने मताधिकार का प्रयोग किया। इससे पूर्व दोपहर 12 बजे तक कुल 27.52 प्रतिशत मतदाताओं ने ही अपने मताधिकार का प्रयोग किया, किसी भी मतदान केंद्र में मतदाताओं की लाइन नहीं लगी, बस इक्का-दुक्का मतदाता ही मतदान केंद्रों में पहुंचकर वोट डाले। मतदान कर्मी और सुरक्षाकर्मी सभी मतदान केंद्रों में मतदाताओं का इंतजार करते रहे, उप जिलाधिकारी मनीष कुमार सिंह के मुताबिक जग्गीबंगर उप चुनाव मे शाम 4 बजे तक 38.16 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर दिया था, इससे पूर्व दोपहर 2 बजे तक कुल 31.89 प्रतिशत, 12 बजे तक 27.52 प्रतिशत ही मतदान हुआ, पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं में वोटिंग का प्रतिशत ज्यादा दिखाई दे रहा है। इससे पूर्व प्रातः 10 बजे तक 10.26 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था, अत्यंत धीमी गति से चल रहे मतदान को देखकर लगता है कि इस उपचुनाव का परिणाम किसी के भी पक्ष में आ सकता है। धीमी गति से चल रहा मतदान हार जीत को भी प्रभावित कर सकता है। कुल मिलाकर इस चुनाव में पूर्व ग्राम प्रधान एवं वरिष्ठ भाजपा नेता इंदर सिंह बिष्ट, वरिष्ठ समाजसेवी कमलेश चंदोला, और मोहित गोस्वामी अपना भाग्य आजमा रहे हैं। अब देखना है कि कौन बाजी मारता है।

To Top