उत्तराखण्ड

नैनीताल में बिना हेलमेट काला चश्मा पहनकर घूमना ये दरोगा जी को पड़ा महंगा, वीडियो हुआ वायरल और फिर…..

नैनीताल। नैनीताल में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले दरोगा का पुलिस ने चालान काट दिया हैं। इसके साथ ही पुलिस आचरण नियमावली का उल्लंघन करने पर रिपोर्ट बनाकर उच्च अधिकारियों को भेज दी है।
नैनीताल में मंगलवार को यातायात व्यवस्थित कर रहे एक दरोगा जी बिना हेलमेट काला चश्मा लगाकर स्कूटी से चक्कर काट रहे थे। इसी दौरान कई लोगों ने उनकी फोटो और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दी। साथ ही पुलिस प्रशासन से इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग उठाई,
इस पर एसपी अपराध व यातायात डॉ. जगदीश चंद्र ने बताया कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर अपर उपनिरीक्षक वेद प्रकाश के खिलाफ एमवी एक्ट के तहत चालान किया गया है। साथ ही पुलिस आचरण नियमावली का उल्लंघन करने पर रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेज दी है।

To Top