उत्तराखण्ड

कोचिंग जाने के दौरान सड़क दुर्घटना में घायल युवती का अस्पताल में वार्ड बॉय ने चुराया मोबाइल………….. एसटीएच हल्द्वानी में हुई युवती की मौत…………… घटना से परिजनों में जबरदस्त आक्रोश…………

हल्द्वानी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) कालाढूंगी में अस्पताल में तैनात वार्ड बॉय ने दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल युवती का मोबाइल चोरी कर लिया। परिजनों के थाने में शिकायती पत्र देने के बाद आरोपी ने पुलिस के दबाव में दूसरा मोबाइल लौटा दिया। युवती का फोन नहीं लौटाने से परिजनों में आक्रोश है।

देवलचौड़ निवासी मोहन चंद भट्ट ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में कहा कि उनकी पुत्री रजनी भट्ट 30 जनवरी को कोचिंग से घर लौटते समय वार्ड नंबर सात में सड़क हादसे में घायल हो गई थी। राहगीरों ने रजनी को सीएचसी में पहुंचाया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद युवती को हल्द्वानी रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई थी। आरोप है कि कालाढूंगी अस्पताल में वार्ड बॉय ने उनकी बेटी का मोबाइल चोरी कर लिया। कॉल करने पर वार्ड बॉय की पत्नी ने फोन रिसीव किया, जब परिजन मोबाइल लेने गए तो दोनों मोबाइल देने में आना-कानी करने लगे। इसके बाद उन्होंने कालाढूंगी थाने में एक शिकायती पत्र सौंपा। पुलिस के दबाव में वार्ड बॉय ने उन्हें दूसरा मोबाइल थमा दिया। उन्होंने अपनी बेटी का मोबाइल मांगा तो वह मुकर गया। अब परिजनों ने डीएम से शिकायत करने की बात कही है। सीएमओ हरीश चंद्र पंत का कहना है कि वार्ड बॉय की ओर से मोबाइल चोरी करने का मामला संज्ञान में आया है। मामले की जांच की जा रही है।

To Top