उत्तराखण्ड

लालकुआं रेलवे स्टेशन के विस्तारीकरण कार्य के दौरान हुआ बड़ा हादसा, देखें जबरदस्त वीडियो

लालकुआं। लालकुआं रेलवे स्टेशन के विस्तारीकरण कार्य के दौरान हो रही मिट्टी की खुदाई कर रही पोकलैंड मशीन मिट्टी की भीषण चट्टान में अनियंत्रित होकर पलट गई, उक्त दुर्घटना में सौभाग्य से ऑपरेटर बाल बाल बच गया, जबकि प्रातः से देर शाम तक उक्त पोकलैंड मशीन को उठाने के लिए दो क्रेन और दो जेसीबी समेत कई वाहन जुटे हुए थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यहां रेलवे स्टेशन से हल्द्वानी की ओर को आउटर सिग्नल के पास पिछले लंबे समय से रेलवे स्टेशन के विस्तारीकरण का कार्य चल रहा है, जिसमें रेलवे द्वारा गाड़ियों की धुलाई के लिए पिट लाइन का विस्तार किया जा रहा है, फिटलाइन के निर्माण के लिए हजारों डंपर मिट्टी का खुदान कर बड़े-बड़े पहाड़ बना दिए गए हैं, मंगलवार की प्रातः मिट्टी निकालने के कार्य में लगी पोकलैंड मशीन अचानक अनियंत्रित होकर पहाड़ के टीले से लुढ़क गई और पलटकर उल्टी हो गई, सौभाग्य से पोकलैंड के चालक ने कूद कर अपनी जान बचा ली, प्रातः से देर शाम तक दो क्रेन, दो जेसीबी मशीन और कई वाहन उक्त गिरी हुई पोकलैंड मशीन को उठाने में जुटे हुए थे, सीनियर सेक्शन इंजीनियर वर्क काठगोदाम गृजेश कुमार ने बताया कि प्रातः असंतुलित होकर कार्य करने के दौरान पोकलेन मशीन गिर गई थी, जिसे उठाने का कार्य चल रहा है, उन्होंने कहा कि पिट लाइन निर्माण को लेकर विभाग द्वारा तेजी से निर्माण कार्य किए जा रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि लालकुआं रेलवे स्टेशन के विस्तारीकरण कार्य के चलते रेलवे द्वारा लालकुआं और हल्द्वानी के बीच में आउटर सिग्नल के समीप बड़े-बड़े गड्ढे खोदकर उन्हें पहाड़ नुमा बनाकर एकत्र कर दिया है, जिससे सदैव दुर्घटना का खतरा हो रहा है।
फोटो परिचय- रेलवे स्टेशन में मिट्टी भरने के दौरान गिरी पोकलैंड मशीन को संभालती जेसीबी

To Top