लालकुआं। लालकुआं और बिंदुखत्ता के दर्जनों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने गौला नदी में करोड़ों रुपए की लागत से बनाए गए तटबन्धो की निष्पक्ष जांच कराने की मांग को लेकर लालकुआं तहसील में धरना देने के बाद मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है।
तहसील प्रांगण में पहुंचे कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने गौला नदी में गत दिनों बरसात के दौरान तटबन्ध क्षतिग्रस्त होने से उनकी गुणवत्ता पर गंभीर सवाल उठाते हुए तत्काल मामले की जांच एवं दोषियों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर तहसील प्रांगण में धरना प्रदर्शन किया, बाद में तहसील कर्मियों के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया है।
किसान कांग्रेस के प्रदेश महासचिव हेमवतीनंदन दुर्गापाल ने कहा कि बीते दिनों भाबरी व पर्वतीय क्षेत्र में हुई बरसात के दौरान गौला नदी में मामूली जलस्तर बढ़ने से इंदिरानगर और रावत नगर बिंदुखत्ता आदि क्षेत्र में करोडो रुपए के लागत से बनाए गए तटबंध धारासायी हो गए, क्योंकि तटबंध निर्माण कार्य मानकों के अनुरूप में नहीं कराया गया। जिस कारण तटबंध नदी के मामूली जलस्तर के सामने नहीं टिक पाए।
उन्होंने कहा कि ग्रामवासी लंबे समय से गौला नदी में हल्दूचौड़ से लेकर हाटाग्राम, संजय नगर, रावतनगर, खुरिया खत्ता व शीशम भुजिया तक स्थाई दीवार लगाने की मांग करते आ रहे हैं, लेकिन जिला प्रशासन व संबंधित विभाग उनकी मांग का संज्ञान लेने के बजाय गौलानदी में हर साल नदी डायवर्जन के नाम पर करोड़ों रुपए खर्च कर रहा है, परन्तु नतीजा आज भी जस का तस है। बीते 5 साल का ही आकलन कराया जाए तो नदी में अब तक 20 करोड से अधिक रुपया खर्च किया जा चुका है लेकिन रिजल्ट शुन्य है। अगर इसी धनराशि से गौला नदी में स्थाई दीवार का काम करा दिया गया होता तो आज इंदिरा नगर, हाटाग्राम, संजयनगर, रावतनगर, खुरिया खत्ता व शीशम भुजिया क्षेत्र सुरक्षित होते।
दुर्गापाल ने कहा कि गौला नदी में बनाए गए तटबंध मानको के अनुरूप नहीं है, क्योंकि तटबंधों का निर्माण कार्य बोल्डर पत्थरों से कराया जाना था। लेकिन तटबंध निर्माण कार्य में बंदरबांट करते हुए गौला नदी के छोटे-छोटे पत्थरों से उनका निर्माण करा दिया गया। जो मामूली बरसात में धराशायी हो गए।
खराब गुणवत्ता से बनाए गए तटबंघो की निष्पक्ष जांच करा कर संबंधित ठेकेदारों से उसकी भरपाई कराई जाए। और तटबंध निर्माण की जगह गौला नदी में स्थाई दीवार से लगाकर बाढ़ सुरक्षा के इंतजाम किए जाएं।
ज्ञापन देने वालों में कांग्रेस के बिंदुखत्ता ब्लॉक अध्यक्ष पुष्कर सिंह दानू, लालकुआं के नगर कांग्रेस अध्यक्ष भुवन पांडे, वरिष्ठ कांग्रेसी कुंदन सिंह मेहता, राजेंद्र सिंह चौहान, रूप सिंह जीना, नगर पंचायत के सभासद योगेश उपाध्याय, हेमंत पांडे, गोविंद बल्लभ भट्ट प्रदीप बथ्याल, सईद सिद्दीकी और कमलेश यादव सहित भारी संख्या में कांग्रेसी मौजूद थे।
फोटो परिचय- तटबन्धों की जांच को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित करते कांग्रेसी कार्यकर्ता
फोटो परिचय- तटबन्धों की गुणवत्ता को लेकर तहसील में नारेबाजी करते कांग्रेसी
