उत्तराखण्ड

जागेश्वर धाम के दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की कार चोरगलिया में नाले में पलटी…….. एक दर्जन लोगों को मुश्किल बचाया……. देखें वीडियो……

हल्द्वानी। जागेश्वर धाम के दर्शन कर वापस लौट रहे श्रद्धालुओं का वाहन जैसे ही चोरगलियां क्षेत्र में नाला पार कर रहा था तभी अचानक नाले में आए पानी के तेज प्रवाह ने उनकी कार पलटा दी, इसके बाद पानी के कहर में फंसी 10 ज़िंदगी, नैनीताल पुलिस बनी जीवन रक्षक डोरी

यात्रियों ने कहा “थैंक यू फॉर लाइफ”

शेरनाला में बड़ा हादसा टला, पुलिस ने 10 लोगों की बचाई जान, तत्परता और साहस की मिसाल बनी चोरगलिया पुलिस

एसएसपी नैनीताल प्रहलाद मीणा ने रेस्क्यू टीम की तत्परता, साहस की सराहना की

 दिनांक 20-07-2025 की रात्रि लगभग 12:30 बजे *शेरनाला में अचानक अत्यधिक जलभराव* होने के कारण *स्कार्पियो वाहन संख्या UK18 F 2000* तेज बहाव में बहकर पलट गया। वाहन में *10 व्यक्ति सवार* थे जो गंभीर संकट में फंस गए।

सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष चोरगलिया श्री राजेश जोशी के नेतृत्व में पुलिस की त्वरित कार्यवाही और सूझबूझ के चलते सभी 10 व्यक्तियों को सुरक्षित रेस्क्यू किया गया।

रेस्क्यू किए गए व्यक्तियों के नाम-

  1. अमन कश्यप
  2. चालक राहुल कश्यप
  3. टीटू दिवाकर
  4. मनीष लोधी
  5. रमेश चन्द्र
  6. चन्द्र सैन
  7. अंकित कटियार
  8. करन लोधी
  9. रोहित कश्यप
  10. अभिमन्यु
    (सभी निवासी – जनपद पीलीभीत, उत्तर प्रदेश)

घटना का विवरण-
सवार यात्रियों ने बताया कि वे जागेश्वर धाम (अल्मोड़ा) से दर्शन कर लौट रहे थे चोरगलिया जंगल क्षेत्र में पहुँचे तो नाले पर हल्का पानी बह रहा था। जैसे ही वाहन ने नाला पार करने का प्रयास किया, अचानक पानी का बहाव तेज हो गया और वाहन बहकर पलट गया।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल दुग्ध संघ के 75 वें वार्षिक सामान्य निकाय अधिवेशन में 277 करोड़ 84 लाख रुपए का हुआ बजट पारित......देखें वीडियों........ 

पुलिस आई तो जान में जान आई, रेस्क्यू टीम को यात्रियों ने कहा ‘रियल हीरो’

साहस और सेवा का उदाहरण बनी पुलिस टीम-
तत्काल मौके पर पहुँची पुलिस टीम ने बिना समय गंवाए सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

यह भी पढ़ें 👉  पंतनगर से लालकुआं को आ रहा ई रिक्शा हुआ दुर्घटनाग्रस्त……… लालकुआं के 7 युवक जख्मी……. देखें वीडियो………

रेस्क्यू टीम-
थानाध्यक्ष चोरगलिया श्री राजेश जोशी
हे0का0 जगदीश सिंह
का0 अकुंश चन्याल,
का0 मो0 नाजिर,
चालक दिनेश लाल
हो0गा0 दिनेश सिंह

परिजनों को फोन द्वारा तत्काल सूचित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड शासन ने डीएम नैनीताल समेत 44 आईएएस और पीसीएस अधिकारियों को किया इधर से उधर.............. यह बने डीएम नैनीताल..........

👏 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल श्री प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा पुलिस टीम की तत्परता, साहस एवं समर्पण भावना की सराहना की गई।

सावधान❗

बरसात का मौसम है – सतर्क रहें, सुरक्षित रहें

नदी-नालों से दूर रहें, बहाव वाले क्षेत्रों में जाने से बचें, देर रात अनावश्यक यात्रा से बचें।
आपका जीवन अनमोल है

मीडिया सैल
नैनीताल पुलिस

Ad Ad Ad
To Top