लालकुआं। क्षेत्र में शाम को आई तेज अंधड़ के चलते श्रमिक बस्तियों में भारी नुकसान पहुंचा है, वहीं वार्ड नंबर 1 अंबेडकर पार्क में विद्युत विभाग का सीमेंट का पोल तेज हवा के झोंके से भरभराकर एक कार के ऊपर गिर गया, जिसमें कार क्षतिग्रस्त हो गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार की शाम को अचानक तेज बारिश के साथ आई आंधी में नगर से लगी श्रमिक बस्तियों में कई झोपड़ियों की छत उड़ गई, तथा यहां वार्ड नंबर एक स्थित अंबेडकर पार्क के सामने स्थित विद्युत विभाग का सीमेंट पोल अचानक हवा का दबाव नहीं झेल पाने के चलते भरभरा कर एक कार के ऊपर गिर गया। सौभाग्य से उस समय उक्त मुख्य मार्ग से कोई गुजर नहीं रहा था जिसके चलते जनहानि होने से बच गई। जबकि कार का शीशा टूट गया, तथा वह क्षतिग्रस्त हो गई। बरसात रुकने के बाद पहुंचे विद्युत कर्मियों एवं नगर पंचायत के लाइनमैन ने बमुश्किल उक्त पोल को किनारे किया, तब जाकर यातायात सामान्य हो सका। विद्युत पोल गिर जाने के चलते वार्ड नंबर एक और वार्ड नंबर 2 के कई मोहल्लों में आज रात को अंधकार रहेगा।
फोटो परिचय- अंबेडकर पार्क के सामने सड़क पर गिरे विद्युत पोल को उठाते कर्मचारी
