उत्तराखण्ड

खुशखबरी:- यमुनोत्री -गंगोत्री धाम की पूजा-अर्चना के साथ शुरु हुई चारधाम यात्रा…. देख विहंगम वीडियो……

,

गंगोत्री में पुष्प वर्षा से हुआ श्रद्धालुओं का स्वागत

देहरादून/30 अप्रैल, देवभूमि उत्तराखंड में दिखा श्रद्धा और आस्था का अद्वितीय संगम ….अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर खुल गए श्री यमुनोत्री और श्री गंगोत्री धाम के कपाट

इसी के साथ आधिकारिक रूप से आरंभ हो गई 2025 की चारधाम यात्रा

इस ऐतिहासिक क्षण का साक्षी बना उत्तराखंड का नेतृत्व… जब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दोनों धामों में पहुँचकर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना के साथ विधिवत पूजा-अर्चना की। उन्होंने दोनों धामों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से पहली पूजा कर एक गहरा आध्यात्मिक संदेश भी दिया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी शहर के लिए सिर दर्द बने दो बदमाशों एवं एक ज्वैलर्स को गिरफ्तार कर की ज्वैलरी बरामद…….

श्री यमुनोत्री धाम में रच गया इतिहास

यह पहली बार था जब राज्य का कोई मुख्यमंत्री कपाट खुलने के मौके पर स्वयं वहां उपस्थित हुआ। तीर्थ पुरोहितों ने भव्य स्वागत कर मुख्यमंत्री का आभार जताया और मां यमुना का आशीर्वाद लेकर प्रदेश के मंगल की कामना की।

वहीं श्री गंगोत्री धाम में भी दृश्य अनुपम था—फल की टोकरी हाथ में लिए आम श्रद्धालु की तरह सीएम धामी मंदिर में पहुंचे और मां गंगा की पूजा की। जब शीतकालीन गद्दी स्थल मुखबा से मां गंगा की डोली धाम पहुंची, तो सेना की बैंड धुन और पारंपरिक वाद्य यंत्रों की थाप ने माहौल को अलौकिक बना दिया। इस दिव्यता में चार चांद लगाए हेलीकॉप्टर से हुई पुष्प वर्षा ने।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं के एमआरएफ सेंटर के उद्घाटन को लेकर चेयरमैन द्वारा सीडीओ को भेजे गए इस इसपत्र ने मचाया बवाल

चारधाम यात्रा को पूरी तरह से तैयार उत्तराखंड

चारधाम यात्रा को लेकर सरकार और प्रशासन पूरी तरह से सतर्क और तैयार है। अब तक 22.52 लाख से अधिक श्रद्धालु रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं। यात्रा मार्गों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं—6,000 से अधिक पुलिसकर्मी, अर्धसैनिक बल, ड्रोन, 2,000 सीसीटीवी कैमरे और एकीकृत कमांड सेंटर हर स्थिति पर नजर रख रहे हैं।

आपदा प्रबंधन की दृष्टि से SDRF की 58 टीमें तैनात हैं। वहीं, यमुनोत्री और केदारनाथ पैदल मार्ग पर 4,300 से अधिक घोड़े-खच्चर यात्रियों की सेवा में तत्पर रहेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी मार्ग पर हाईवे में भरी दोपहरी आ गए दर्जन पर हाथी.... मचा हड़कंप..... देखें वीडियो.......

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्पष्ट कहा है कि चारधाम यात्रा सिर्फ एक धार्मिक यात्रा नहीं, यह उत्तराखंड की आस्था, परंपरा और अर्थव्यवस्था की जीवनरेखा है। हमारी सरकार इस यात्रा को हर श्रद्धालु के लिए सुगम और सुरक्षित बनाने के लिए संकल्पबद्ध है।

चारधाम यात्रा 2025 का यह आगाज़ न केवल श्रद्धा का प्रतीक है, बल्कि राज्य सरकार की उस दृढ़ प्रतिबद्धता का भी प्रमाण है, जो हर यात्री के अनुभव को अविस्मरणीय बनाना चाहती है।

To Top