उत्तराखण्ड

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के ड्रग इंस्पेक्टर पद पर हुआ लालकुआं की प्रतिभावान इस बेटी का चयन होने से क्षेत्र में खुशी की लहर

लालकुआं। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग औषधि निरीक्षक के पद पर लालकुआं निवासी प्रतिभावान छात्रा हर्षिता का चयन होने पर क्षेत्र में खुशी की लहर व्याप्त है, क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने हर्षिता के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उसे शुभकामनाएं दी हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तराखंड लोक सेवा आयोग औषधि निरीक्षक के परीक्षाफल में हर्षिता ने दसवीं रैंक हासिल करते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है, हर्षिता के ड्रग इंस्पेक्टर बनने पर क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने शुभकामनाएं देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है, अंबेडकर नगर वार्ड नंबर एक निवासी हर्षिता की बड़ी बहन सरोज वार्ड नंबर एक की निवर्तमान सभासद है, इसके पिता मुनीम कुमार मुख्य वाणिज्य लिपिक के पद पर बरेली में तैनात है, हर्षिता द्वारा हासिल की गई उक्त उपलब्धि पर क्षेत्रीय सांसद अजय भट्ट, विधायक डॉ मोहन बिष्ट, पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल, पूर्व विधायक नवीन दुम्का, नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष रामबाबू मिश्रा, पवन कुमार चौहान, कैलाश चंद्र पंत और लाल चंद्र सिंह, सरदार गुरदीप सिंह, दीवान सिंह बिष्ट, लक्ष्मण खाती, धन सिंह बिष्ट, हेमंत नरूला, भुवन पांडे, सुरेंद्र लोटनी, प्रेमनाथ पंडित सहित तमाम गणमान्य लोगों ने शुभकामनाएं दी हैं।
फाइल फोटो- हर्षिता

To Top