उत्तराखण्ड

पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर के अपर महाप्रबंधक ने लालकुआं रेलवे स्टेशन के निरीक्षण के दौरान क्या दिए सख्त निर्देश ….पढ़ें खबर

पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर के अपर महाप्रबंधक ने लालकुआं रेलवे स्टेशन के निरीक्षण के दौरान किया दिए सख्त निर्देश पढ़ें खबर

लालकुआं। पूर्वोत्तर रेलवे के अपर महाप्रबंधक अमित कुमार अग्रवाल ने लालकुआं रेलवे स्टेशन के कैरिज एंड वैगन डिपो का व्यापक निरीक्षण करते हुए कार्य के दौरान सुरक्षा उपकरणों का पूर्णतया उपयोग करने के सख्त निर्देश दिए।
पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर के अपर महाप्रबंधक अमित कुमार अग्रवाल दोपहर बाद यहां कैरिज एंड वैगन डिपो में पहुंचे। उन्होंने डिपो में कार्य कर रहे रेल कर्मियों से व्यापक बातचीत करते हुए वैगन को उठाकर व्हील चेंज करने की पूरी प्रक्रिया की जानकारी ली। तथा इसे लेकर काफी देर तक वह रेल कर्मियों से पूछताछ भी करते रहे। इसके अलावा उन्होंने विद्युत विभाग का स्टोर देखा और विद्युत कर्मियों से स्टोर में रखे विद्युत उपकरणों को लेकर विस्तृत बातचीत की। साथ ही कैरिज एंड वैगन डिपो के कर्मचारियों को निर्देश दिए कि वह सुरक्षा उपकरणों का पूरी तरह उपयोग एवं संरक्षा नियमों का पालन करना सुनिश्चित करें। इसके बाद वह कार द्वारा रवाना हो गए। इस अवसर पर उनके साथ अपर मंडल रेल प्रबंधक विवेक गुप्ता, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित गुप्ता, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी श्रीमती नीतू, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर वीके सिंह, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर निकुंज सक्सेना, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर मनीष गंगवार और मुख्य यातायात निरीक्षक मोहन राम सहित भारी संख्या में कर्मचारी और अधिकारी मौजूद थे।
फोटो परिचय- लालकुआं रेलवे स्टेशन परिसर में कैरिज एंड वैगन डिपो का निरीक्षण करते पूर्वोत्तर रेलवे के अपर महाप्रबंधक अमित कुमार अग्रवाल व अन्य

To Top