उत्तराखण्ड

उत्तराखंड के इस एटीएम से जब 100 के बदले निकलने लगे 500 के नोट तो रुपए निकालने की मची होड़……. अब तक निकले इतने रुपए……. अब पुलिस…..

देवभूमि उत्तराखंड में अजब गजब का मामला सामने आया है बागेश्वर के गरुड़ भकुनखोला में

लगे एटीएम की तकनीकी खराबी के कारण सौ के बजाय पांच सौ के नोट निकलने लगे। एक ग्रामीण की ईमानदारी से एटीएम संचालक को इसका पता चला। तब तक एटीएम से 78000 रुपये अतिरिक्त निकल चुके थे। अब सीसीटीवी की मदद से अतिरिक्त रुपये निकालने वालों की पहचान कर वसूली की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  15 मार्च को होली के अवसर पर जिला मजिस्ट्रेट नैनीताल ने किया इन कार्यालय में अवकाश घोषित……. इन विद्यालयों में नहीं होगा अवकाश…… पढ़े आदेश.....

एटीएम संचालक गंगा रावत ने बताया कि भकुनखोला निवासी मदन राम ने बैंक में फोन करके एटीएम खराब होने की जानकारी दी थी। मदन राम तीन हजार रुपये निकालने गए थे लेकिन उनके 15000 रुपये आहरित हो गए। उन्होंने ईमानदारी का परिचय देते हुए तत्काल बैंक को सूचित किया। उनकी सूचना के बाद एटीएम से निकली अतिरिक्त राशि का पता लगाया गया। बैंक डिटेल और एटीएम के सीसीटीवी की जांच के बाद अतिरिक्त रुपये निकासी करने वालों की खोजबीन की गई।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून में तेज रफ्तार मर्सिडीज बेकाबू कार ने आधा दर्जन लोगों को कुचला…….. चार की मौके पर मौत…….. दो की हालत नाजुक……. पुलिस मौके पर मौजूद…….

उन्होंने बताया कि मदन राम के अतिरिक्त निकली गई राशि वापस करने के बाद बाकी लोग भी रुपये जमा कराने लगे हैं।

To Top