देवभूमि उत्तराखंड में अजब गजब का मामला सामने आया है बागेश्वर के गरुड़ भकुनखोला में
लगे एटीएम की तकनीकी खराबी के कारण सौ के बजाय पांच सौ के नोट निकलने लगे। एक ग्रामीण की ईमानदारी से एटीएम संचालक को इसका पता चला। तब तक एटीएम से 78000 रुपये अतिरिक्त निकल चुके थे। अब सीसीटीवी की मदद से अतिरिक्त रुपये निकालने वालों की पहचान कर वसूली की जा रही है।
एटीएम संचालक गंगा रावत ने बताया कि भकुनखोला निवासी मदन राम ने बैंक में फोन करके एटीएम खराब होने की जानकारी दी थी। मदन राम तीन हजार रुपये निकालने गए थे लेकिन उनके 15000 रुपये आहरित हो गए। उन्होंने ईमानदारी का परिचय देते हुए तत्काल बैंक को सूचित किया। उनकी सूचना के बाद एटीएम से निकली अतिरिक्त राशि का पता लगाया गया। बैंक डिटेल और एटीएम के सीसीटीवी की जांच के बाद अतिरिक्त रुपये निकासी करने वालों की खोजबीन की गई।
उन्होंने बताया कि मदन राम के अतिरिक्त निकली गई राशि वापस करने के बाद बाकी लोग भी रुपये जमा कराने लगे हैं।
