एशिया कप में कल भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मुकाबले में भारत से पांच विकेट से हार किया। इस हार से जहां भारतीय प्रशंसक निराश हो गए, वही एक युवक पर भारत विरोधी नारे लगाने का आरोप लगाते हुए नैनीताल में भारी संख्या में युवकों ने जबरदस्त हंगामा मचा दिया। जिसके बाद मामले में पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा।
दरअसल, नैनीताल के मल्लीताल क्षेत्र में बीती रात भारत-पाकिस्तान के क्रिकेट मैच में पाकिस्तान की जीत के बाद वहां मौजूद युवकों ने जब एक युवक को भारत विरोधी नारेबाजी करते सुना तो वह भी आपा खो बैठे। इस पर उन्होंने भारत विरोधी नारे लगा रहे युवक को पकड़ कर जमकर धुन दिया। साथ ही उसे कोतवाली लेकर पहुंचे, जहां भारी हंगामे के बाद उसके खिलाफ कार्रवाई की गई।
एसएसआइ दीपक बिष्ट ने बताया कि लोगों द्वारा पकड़े गए युवक पर राष्ट्र विरोधी नारेबाजी करने के आरोप लगाए हैं, मगर नारेबाजी करने का कोई साक्ष्य नहीं मिला है। उन्होंने बताया कि टांडा बादली संभल यूपी निवासी अब्दुल कयूम पुत्र अब्दुल रशीद के विरुद्ध चालानी कार्रवाई कर सख्त हिदायत देकर छोड़ दिया गया।