उत्तराखण्ड

कोतवाल ने स्कूली बच्चों को नशे एवं यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया तो यह बोले स्कूली बच्चे…. पढ़ें विस्तृत खबर

लालकुआ। कोतवाली पुलिस ने स्कूली बच्चों को नशे के बढ़ते प्रकोप, साइबर क्राइम, यातायात नियम और भीक्षा नहीं शिक्षा दो के उत्तराखंड पुलिस के नारे को लेकर जागरूक किया, इस अवसर पर खेलकूद में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया।
निकटवर्ती क्षेत्र घोड़ानाला में स्थित चाइल्ड सैक्रेड सीनियर सैकेन्ड्री स्कूल में वार्षिक खेल उत्सव के अवसर पर पहुंचे कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक डीआर वर्मा ने स्कूली बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि आज देवभूमि उत्तराखंड भी नशे की लत में तेजी से जकड़ता जा रहा है, नशे के सौदागर कम उम्र के बच्चों को इस जाल में तेजी से फंसा रहे हैं, उन्होंने बच्चों से आह्वान किया कि वह ऐसे अपराधियों की बातों में न आते हुए परिवार द्वारा बताए गए रास्ते का ही अनुसरण करें। उन्होंने साइबर क्राइम, भीक्षा नहीं शिक्षा दो तथा यातायात नियमों के संबंध में विस्तार पूर्वक अवगत कराया। साथ ही उन्होंने कहा कि 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चे दो पहिया वाहन ना चलाएं और 18 वर्ष पूर्ण होने पर अपना ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के बाद ही मोटरबाइक चलाएं।
उन्होंने कहा कि स्वथ्य शरीर में ही अच्छा मन रहता है। यदि बच्चे खेलते रहते है तो उनका स्वास्थ्य भी स्वस्थ्य रहता है। कोतवाल डीआर वर्मा के संबोधन के दौरान कुछ जिज्ञासु बच्चों ने यातायात नियमों को लेकर अपने प्रश्न पूछे जिनका शालीनता पूर्वक प्रभारी निरीक्षक ने उत्तर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  बीएमडब्ल्यू और ऑडी कार से हाईवे में खतरनाक करतब दिखा रहे थे हल्द्वानी के यह रईसजादे............. हुआ वीडियो वायरल ............पुलिस ने की यह कार्रवाई......... देखें वीडियो.............

प्रभारी निरीक्षक ने विद्यालय में आयोजित कबड्डी, खो-खो, बालीबाल, बैटमिन्टन, जूडो, हॉकी, दौड़ आदि के खिलाडियों को सम्मानित किया। साथ ही महिला उप निरीक्षक प्रेमा कोरंगा ने बच्चों को पॉक्सो एवं बाल संरक्षण अधिनियम पर विस्तार से अवगत कराया। कार्यक्रम में विद्यालय की एमडी सुनीता शर्मा पाण्डे, प्रधानाचार्या डॉ नन्दिता चर्टर्जी, प्रबन्धक बसन्त पाण्डे, कोच दिनेश कुमार, कविता आर्या, गौरव मठपाल, मीना बिष्ट, शेर सिंह कोरंगा, योग कोच जगदीश जोशी, सीमा भट्ट, दीपा पंचवाल, बेबी कुमारी व ओम प्रकाश सहित कई कर्मचारी उपस्थित थे।
फोटो परिचय-
चाइल्ड सैक्रेड सीनियर सैकेन्ड्री स्कूल के बच्चों को सम्मानित करते कोतवाल डीआर वर्मा व अन्य ।

To Top