उत्तराखण्ड

जंगली जानवरों से बचाव के लिए लगाई गई सोलर फेंसिंग की बैटरी और स्टेबलाइजर चोरी चले जाने के बाद जंगली जानवर गांव में घुसे तो……. पढ़ें क्या हुआ

लालकुआं। जंगली जानवरों से बचाव के लगाई गई सोलर फेंसिंग तारबाड़ का स्टेबलाइजर व बैटरी चोरी हो जाने के बाद जैसे ही गांव की ओर जंगली जानवरों ने रुख किया तो ग्रामीणों में असंतोष फैलने लगा, चोरी की घटना के 1 माह बाद पदमपुर देवलिया के ग्राम प्रधान रमेश जोशी के नेतृत्व में लगभग आधा दर्जन ग्रामीणों ने लालकुआं कोतवाली में पहुंच कर तहरीर देते हुए एक माह पूर्व गांव की एक किलोमीटर लंबी सोलर फेंसिंग के लिए लगाई गई बैटरी एवं स्टेबलाइजर की चोरी के खुलासे की मांग की।

यह भी पढ़ें 👉  नगर पंचायत लालकुआं के दावेदार एवं वरिष्ठ भाजपा नेता ने श्री राम लीला मंचन के कलाकारों के साथ मनाया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन……………….


ग्राम प्रधान रमेश जोशी ने कहा कि सोलर फेंसिंग की वजह से आबादी वाले क्षेत्र में जंगली जानवरों का आवागमन लगभग बंद हो गया था मगर बैटरी एवं स्टेबलाइजर चोरी होने के बाद से आबादी वाले क्षेत्र में फिर से जंगली जानवरों का आतंक बढ़ रहा है, जिससे ग्रामीणों की फसल का भी नुकसान हो रहा है, ऐसे में क्योंकि पुलिस से मांग हैं कि जल्द से जल्द स्टेबलाइजर एवं बैटरी चोरी का खुलासा कर सामान बरामद कराये, ताकि सोलर फैंसिंग की व्यवस्था सुचारू हो सके। और ग्रामीणों को जंगली जानवरों के आतंक से निजात मिल सके।
ग्रामीणों ने बताया कि एक तो किसान पहले से ही जंगली जनवरों से परेशान हैं और बढ़ती चोरी की घटनाओं ने किसानों को और परेशान कर दिया है, उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जंगली जानवरो के बचाव के लिए खेतों में सोलर फेंसिंग लाइट लगाई गई थी जिसकी बैटरी और स्टेबलाइजर चोरी करने वाले चोरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग करतें हुए कहा कि जल्द से जल्द चोरी हुई बैट्रियां और सामान बरामद किया जाए ताकि जंगली जानवरों से खेतों को बचाया जा सकें।

To Top